{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Pak PM Imran Khan Praise India : पाकिस्तान पीएम के बदले सुर, आखिर क्यों की इमरान खान ने भारत की तारीफ ?

 

Pak PM Imran Khan Praise India :पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने भारत सरकार की प्रशंसा की और कहा कि भारत की विदेश नीति स्वतंत्र है और अपने लोगों की भलाई के लिए है.

एक वीडियो संदेश में, पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "मैं आज हिंदुस्तान को दाद देता हूं, इसने हमेशा एक स्वतंत्र विदेश नीति बनाए रखी है. भारत क्वाड गठबंधन का सदस्य है, संयुक्त राज्य अमेरिका इसके सदस्यों में से एक है लेकिन भारत अभी भी खुद को न्यूट्रल कहता है. भारत रूस से तेल आयात कर रहा है, जो प्रतिबंधों का सामना कर रहा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत की विदेश नीति अपने लोगों के लिए है.

"मैं भारत को हमेशा एक स्वतंत्र विदेश नीति का पालन करने के लिए सलाम करता हूं, आज भारत एक ही समय में अमेरिका और रूस का सहयोगी है."

वहीं पाकिस्तान सरकार की सत्ता खतरे में पड़ गई है. दो विपक्षी दलों- पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के लगभग 100 सांसदों ने 8 मार्च को नेशनल असेंबली सचिवालय के समक्ष एक अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि पाकिस्तान तहरीक- खान के नेतृत्व वाली ई-इंसाफ (पीटीआई) सरकार देश में आर्थिक संकट और बढ़ती महंगाई के लिए जिम्मेदार थी.

इस कदम के लिए नेशनल असेंबली का सत्र 21 मार्च को बुलाए जाने की उम्मीद है और मतदान 25 मार्च को होने की संभावना है.

इस बीच प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने समर्थकों से विश्वास रखने और चालबाज और धोखेबाज लोगोज के बारे में चिंतित नहीं होने को कहा.

यह भी पढ़ें : Kashmir Terror Funding Case : NIA कोर्ट ने हाफिज सईद, यासीन मालिक समेत अन्य को ठहराया दोषी