प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर फोटो खिंचवाना चाहते हैं पाक के पीएम, मीटिंग फिक्स करने में जुटा मंत्रालय

 
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर फोटो खिंचवाना चाहते हैं पाक के पीएम, मीटिंग फिक्स करने में जुटा मंत्रालय

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) भारत के पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात करने की चाह में एक मीटिंग फिक्स करा रहे हैं, जो कि अभी तक फाइनल नहीं हुई है. पाक के पीएम शरीफ शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) बैठक में रूस, चीन और भारत के टॉप लीडर्स के साथ बैठक करना चाह रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने मंत्रालय को तीन दिन पहले ही आदेश दे दिेए हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक चीन के शीर्ष नेता के साथ बैठक संभव है, लेकिन भारत के साथ फिलहाल कुछ भी फिक्स नहीं हुआ है. वहीं बताया जा रहा है कि पाक के पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा तीन दिनों के नेताओं से मुलाकात कर उनके साथ फोटो क्लिक करवाना चाहते हैं. जिसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं.

WhatsApp Group Join Now

पुतिन और मोदी इस सप्ताह करेंगे मुलाकात

इसके अलावा उज्बेकिस्तान में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह ही मिलकर बातचीत करेंगे. साथ ही वह रणनीतिक स्थायित्व, एशिया प्रशांत क्षेत्र की स्थिति और संयुक्त राष्ट्र और जी-20 के सदस्य देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर बातचीत भी करेंगे.

ये भी पढ़ें: यूक्रेनी सेना ने 6,000 वर्ग किमी से अधिक के क्षेत्र पर जमाया कब्जा, रूसी सेना ने पीछे खींचे पैर

Tags

Share this story