Pakistan Crisis: पाकिस्तान की हालत खस्ता! रेलवे एक-एक बूंद तेल को हुआ मोहताज; क्या थम जाएंगे ट्रेन के पहिये?

 
Pakistan Crisis: पाकिस्तान की हालत खस्ता! रेलवे एक-एक बूंद तेल को हुआ मोहताज; क्या थम जाएंगे ट्रेन के पहिये?

Pakistan Crisis: पड़ोसी देश पाकिस्तान का इन दिनों काफी बुरा हाल है. आर्थिक संकट में डूबे पाकिस्तान को अब हर तरफ बदहाली दिख रही है. पाकिस्तान के पास देश चलाने के लिए अब पैसे नहीं बचे हैं. पाकिस्तान में रेलवे के पास ट्रेनें चलाने के लिए तेल खत्म हो चुका है.

सरकारी कर्मचारियों को उनकी तनख्वाह देने तक के लिए उनके पास बजट नहीं है. पाकिस्तान रेलवे के ऊपर रिटायर हो चुके कर्मचारियों की ग्रेच्युटी के रूप में 25 अरब रुपए से भी ज्यादा की देनदारी हो चुकी है. इसके साथ ही मौजूदा कर्मचारियों को उनकी सैलरी 20 से 25 दिनों के बाद मिल रही है. आइये जानते हैं पाकिस्तान में इस समय कैसे हालात हैं.

WhatsApp Group Join Now

Pakistan Crisis से हाल बेहाल हैं

पाकिस्तान में बमुश्किल दो से तीन दिनों तक का ही तेल बकाया बचा हुआ है. नकदी संकट से जूझ रहे देश का राजकोषीय घाटा चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों (जुलाई-अक्टूबर) में 115 फीसदी से अधिक बढ़ गया है. पाकिस्तान रेलवे के पास ट्रेनों के संचालन के लिए तेल का पर्याप्त भंडार भी नहीं है.

Pakistan Crisis: पाकिस्तान की हालत खस्ता! रेलवे एक-एक बूंद तेल को हुआ मोहताज; क्या थम जाएंगे ट्रेन के पहिये?
Pakistan Train

कुछ दिनों पहले तेल का स्टॉक केवल एक दिन के लिए बचा था. जिसके कारण मजबूर होकर रेलवे अधिकारियों ने विशेष रूप से कराची और लाहौर से मालगाड़ियों के संचालन को कम कर दिया था. इसके साथ ही पिछले एक साल में सेवानिवृत हुए कई कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी के रूप में लगभग 25 अरब रुपये की देनदारी बची हुई है. कर्मचारियों को 20-25 दिनों बाद उनकी तनख्वाह दी जा रही है. पिछले महीने का वेतन अभी तक नहीं मिला है.

इसे भी पढ़ें: नए साल पर भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ बड़ा करार, दोनों देश एक दूसरे पर नहीं करेंगे परमाणु हमला

Tags

Share this story