Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान की जनता पर सरकार का कहर! 272 रुपये प्रति लीटर मिल रहा पेट्रोल, जानें वजह

 
Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान की जनता पर सरकार का कहर! 272 रुपये प्रति लीटर मिल रहा पेट्रोल, जानें वजह

Pakistan Economic Crisis: पेट्रोल की कीमत बढ़ने से पाकिस्तान की हालत बहुत ख़राब हो गई है. पाकिस्तान की जनता पर सरकार ने महंगाई का बोझ डाल दिया है. ये इस कदर है कि लोग पेट्रोल को सोने की तरह खरीद रहे हैं. महंगाई के बोझ की वजह से पाकिस्तान ने राशन से लेकर सबकुछ महंगा हो गया है. पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर है. सरकार ने गुरुवार से पेट्रोल में 22 तो डीजल में 17 रुपए की बढ़ोतरी की है. आज से एक लीटर पेट्रोल अब 272 रुपए का तो एक लीटर डीजल 280 रुपए का हो गया है.

इस तरह पिछले एक महीने में पेट्रोल 58 रुपए और डीजल 53 महंगा हुआ. 16 जनवरी को पेट्रोल की कीमत 214.80 रुपए है. जानकारी के मुताबिक, इस समय पाकिस्तान में विदेशी मुद्रा का भारी संकट है. इससे आयात और निर्यात पर असर पड़ रहा है. महंगाई बढ़ रही है. IMF कर्ज नहीं दे रहा है, IMF ने कर्ज के लिए सख्त शर्तें रखी हैं. इनमें डीजल और पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी भी शामिल है.

WhatsApp Group Join Now
Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान की जनता पर सरकार का कहर! 272 रुपये प्रति लीटर मिल रहा पेट्रोल, जानें वजह
Petrol rate Pakistan

Pakistan Economic Crisis से टूटा पाकिस्तान

पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने बुधवार को मिनी बजट पेश किया. इसमें लग्जरी आइटम्स पर GST 17% से बढ़ाकर 25% कर दी. व्यापार और प्रथम श्रेणी के हवाई टिकटों पर टैक्स को बढ़ाकर 20,000 रूपए या 50% कर दिया जाएगा. मैरिज हॉल पर 10% एडवांस इनकम टैक्स किया. सिगरेट, सॉफ्ट ड्रिंक्स पर भी टैक्स बढ़ाया. स्टैंडर्ड GST 17% से बढ़ाकर 18% की.

खाने-पीने की चीजों से लेकर पेट्रोलियम पदार्थों के आयात तक के लिए पाकिस्तान असमर्थ हो चुका है. इसके चलते देश में महंगाई ने कोहराम मचा दिया है. बीते 29 जनवरी को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि की गई थी और पेट्रोल 249.80 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 262.80 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था. अब इसमें फिर इजाफा करने का ऐलान किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Marburg Virus: कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है ये वायरस! संक्रमण से अब तक 9 लोगों की मौत

Tags

Share this story