Pakistan: हाथ फैलाए खड़े पाकिस्तान को कर्ज देने से IMF ने मुंह पर क्यों कर दिया मना? जानिए कारण

 
Pakistan: हाथ फैलाए खड़े पाकिस्तान को कर्ज देने से IMF ने मुंह पर क्यों कर दिया मना? जानिए कारण

Pakistan: कंगाल पाकिस्तान पाई-पाई के लिए मोहताज हो गया है जिसके कारण वह हाथ फैलाए सभी देशों के आगे खड़ा हुआ नजर आ रहा है. वहीं पिछले 10 दिनों से आईएमएफ और पाकिस्तान के बीच लोन को लेकर चल रही चर्चा आज असफल हुई, इसलिए ही IMF ने पाकिस्तान का 57 हजार करोड़ का बेलआउट पैकेज (Bailout Package) मंजूर करने से इंकार कर दिया है.  

पाकिस्तान को आईएमएफ के इस कर्ज से काफी उम्मीदें थी लेकिन अब यह पूरी तरह से टूट चुकी हैं, जिसकी वजह से उसके आगे दिवालिया होने की तलवार लटक रही है. वहीं इस बात पर शाहबाज सरकार के वित्‍त सचिव हामिद याकूब शेख ने जानकारी देकर बताया है कि जरूरी एक्‍शन पर रजामंदी हो गई थी लेकिन इसके बाद भी स्‍टाफ लेवल एग्रीमेंट का ऐलान नहीं हो सका.

WhatsApp Group Join Now

क्यों नहीं मिला पाकिस्तान को लोन?

दरअसल, आईएमएफ को पाकिस्तान के ऊपर इस बात पर भरोसा नहीं है कि सभी कड़ी शर्तों को वह लागू करेगा इसलिए उसने कर्ज देने से साफ मना कर दिया. इसके अलावा पाकिस्तान का विदेशी मुद्राभंडारण तीन अरब डॉलर से भी नीचे चला गया है, इसलिए भी लोन देना आईएमएफ को भाया नहीं है.

IMF ने पाकिस्तान के लिए क्या कहा?

आईएमएफ की टीम के लीडर नाथन पोर्टर ने कहा है कि वार्ता एक सृजनात्‍मक नतीजे पर खत्‍म हुई है. पाकिस्‍तानी अधिकारियों के साथ वार्ता महत्‍वपूर्ण तरक्‍की हुई है. उधर, आईएमएफ मिशन चीफ के अनुसार पाकिस्‍तान की सरकार को प्राथमिकताएं तय करनी पड़ेंगी. साथ ही देश को स्‍थायी राजस्‍व के साथ राजकोषीय स्थिति का मजूबत करना होगा.

ये भी पढ़ें: अमेरिका का बड़ा दावा- बैलून भेजकर चीन कर रहा जासूसी! जानें चौका देने वाला खुलासा

Tags

Share this story