प्रतिबंधित आतंकियों को पेंशन देता है पाकिस्तान: UNHRC में भारत ने पाक को लताड़ा

 
प्रतिबंधित आतंकियों को पेंशन देता है पाकिस्तान: UNHRC में भारत ने पाक को लताड़ा

भारत (India) ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) को बेनकाब किया. भारत ने कहा कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकियों (Terrorist) को पेंशन दे रहा है. भारतीय प्रतिनिधि ने कहा कि परिषद के सदस्य इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि पाकिस्तान खूंखार आतंकवादियों को आर्थिक सहायता पहुंचा रहा है और वह आतंकियों का गढ़ बन गया है.

भारत ने पाकिस्तान को हिदायत देते हुए कहा कि उसे सरकार द्वारा प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद (Cross Border Terrorism) पर तुरंत रोक लगानी चाहिए. 

Badhe ने दी पाक को सलाह

भारत ने मानवाधिकार परिषद के 46वें अधिवेशन में जेनेवा में भारत के स्थाई मिशन में प्रथम सचिव पवन कुमार बाधे ने कहा गंभीर आर्थिक हालात से जूझ रहे पाकिस्तान को सलाह दी जाती है कि वह मानवाधिकार परिषद का समय नष्ट न करे और पहले अपने यहां आंतवादियों को शरण देना बंद करे. साथ ही कहा कि परिषद के सभी सदस्य देश ये जानते हैं कि संयुक्त राष्ट्र से प्रतिबंधित आतंकवादी सबसे ज्यादा पाकिस्तान में ही हैं.

WhatsApp Group Join Now

अल्पसंख्यको पर बढ़ रहे हमले

अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरते हुए बधे ने कहा कि परिषद को पाकिस्तान से पूछना चाहिए कि उसके अल्पसंख्यक समुदायों जैसे ईसाई, हिंदू और सिखों (Christians, Hindus and Sikhs) की संख्या आजादी के बाद से क्यों कम हो गई है?

https://twitter.com/ANI/status/1366687374097281025?s=20

इसके अलावा, उन्हें और अन्य समुदायों जैसे अहमदिया, शिया, पश्तून और बलूच को ईश निंदा के कठोर कानून, उत्पीड़न, दुर्व्यवहार और जबरन धर्मांतरण का सामना क्यों करना पड़ता है? बधे ने बार-बार कश्मीर (Kashmir) राग अलापने के लिए भी इस्लामाबाद की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इस पर टिप्पणी करने का अधिकार किसी को नहीं है.

ये भी पढ़ें: एफएटीएफ की ‘ग्रे लिस्ट’ में बना रहेगा पाकिस्तान, इमरान खान की उम्मीदों को लगा तगड़ा झटका

Tags

Share this story