Pakistan: चमक गई किस्मत! रातोंरात पुलिस अधिकारी के खाते में चू गए 10 करोड़ रुपए, जानें कैसे चला पता

 
Pakistan: चमक गई किस्मत! रातोंरात पुलिस अधिकारी के खाते में चू गए 10 करोड़ रुपए, जानें कैसे चला पता

Pakistan: कहते हैं कि किस्मत का कोई भरोसा नहीं है कि कब आप रातोंरात अमीर बन गए. वहीं पाकिस्तान के एक पुलिस अधिकारी के साथ ऐसा ही हुआ है जिसमें उसके खाते में रातोंरात थोड़े बहुत नहीं पुरे 10 करोड़ रुपए अचानक से आ गए. जब अधिकारी को बैंक की तरफ से फोन आया तो उसे इस बात की जानकारी हुई जिससे वह हैरान रह गया क्योंकि अचानक से इतनी बड़ी रकम देखकर किसी की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा.

दरअसल, कराची शहर में रहने वाले पुलिस अधिकारी का नाम आमिर गोपांग है जिनके खाते में इतना बड़ी रकम आई है जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा. लेकिन अफसोस वह इस रकम का इस्तेमाल नहीं कर सके क्योंकि बैंक ने उन्हें जानकारी देकर पहले तो उनके खाते पर ट्रांजेक्शन की रोक लगा दी फिर उनका एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया जिससे वह कैश न निकाल सके.

WhatsApp Group Join Now

बैंक ने खाते के ट्रांजेक्शन पर लगा दी थी रोक

वहीं आमिर गोपांग ने बताया है कि ‘मुझे इसके बारे में तब पता चला जब बैंक ने मुझसे संपर्क किया और मुझे बताया कि मेरे खाते में 10 करोड़ रुपये हस्तांतरित हो गए हैं.’ उन्होंने कहा कि उनके बैंक खाते पर रोक लगा दी गई थी और उनके एटीएम कार्ड को भी बैंक ने ‘ब्लॉक’ कर दिया था, क्योंकि वे जांच कर रहे थे. बता दें कि ऐसी घटनाएं पहले लरकाना और सुक्कुर में हो चुकी हैं.

'मैं तो आशर्चयचकित रह गया'

फिर वह कहते हैं कि मैं अपने खाते में इतना पैसा देखा तो आश्चर्यचकित रह गया, क्योंकि इतना पैसा देखने की बात तो दूर, मेरे खाते में कुछ हजार रुपये से ज्यादा कभी भी नहीं आए.’ हालांकि अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर कहां से इतनी बड़ी रकम इस खाते में ट्रांसफर की गई है.

ये भी पढ़ें: 83 वर्षीय महिला 28 साल के ऑटो मेकेनिक को दे बैठी दिल, पढ़िए कैसे जुड़े प्यार के तार

Tags

Share this story