Pakistan: कर्ज के बोझ तले दबा कंगाल पाकिस्तान अभी भी सुधर नहीं रहा है. वहीं अब पाकिस्तान की अथॉरिटीज ने वाघा बॉर्डर (Wagah Border) से भारत आ रहे 190 हिंदुओं को रोक दिया है, जबकि इन सभी लोगों के पास वीजा समेत सारे दस्तावेज मौजूद हैं. पाकिस्तानी मीडिया से पता चला है कि इन हिंदू को इसलिए नहीं जाने दिया गया क्योंकि वह अधिकारियों को यह नहीं बता पाए कि वह भारत क्यों जाना चाहते हैं और उनकी इस यात्रा का मकसद क्या है.
वहीं पाकिस्तान के अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून से जानकारी मिली है कि इन सभी लोगों के पास धार्मिक यात्रा का वीजा था. फिर भी इमीग्रेशन अथॉरिटीज ने हिंदुओं को भारत नहीं जाने दिया. अथॉरिटीज से जुड़े सूत्रों की मानें तो इनकी तरफ से जो जवाब दिया गया, वो काफी असंतोषजनक था, इसलिए उन्हें आगे जाने से रोक दिया गया.
हिंदुओं को भारत आने से क्यों रोका?
सूत्रों से पता चला है कि इसलिए भी इन परिवारों को भारत नहीं जाने दिया क्योंकि वह सभी परिवार झोपड़ी में रहते हैं, इससे पाकिस्तान की किरकिरी होती है. साथ ही ऐसे परिवार धार्मिक यात्राओं के लिए वीजा लेकर भारत जाते तो हैं लेकिन काफी लंबे समय तक वही रुक जाते हैं.
इतना ही नहीं सूत्रों की तरफ से कहा गया, ‘भारत जाने के बाद ये लोग झोपड़ी में रहते हैं, कड़ी मेहनत करते हैं और फिर पाकिस्तान का नाम बदनाम करते हैं. ये लोग वहां जाकर कहते हैं कि वो पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं’. इससे यह पता चलता है कि अपनी बदनामी के चलते लोगों के ऊपर पाबंदियां लगा रहा है.
ये भी पढ़ें: शोक के कारण तुर्की के दूतावास का झुकाया गया आधा झंडा, 10 प्रांतों में 3 महीनों तक लगी इमरजेंसी