{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Pakistan No Confidence Motion : सत्ता जाने के डर के बीच पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने चली आखिरी चाल

 
Pakistan No Confidence Motion : इमरान खान (Imran Khan) ने नेशनल असेंबली में अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सदस्यों को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दिन संसद में उपस्थित नहीं होने का निर्देश दिया है. ये पत्र पाकिस्तान के माननीय प्रधानमंत्री के खिलाफ नेशनल असेंबली में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से दूर रहने के निर्देश देने के लिए जारी किया गया. इस पत्र में बताया गया है कि ने असेंबली में पीटीआई सांसद क्या करें और क्या न करें. इसके अलावा उन्हें निर्देशों का 'कड़ाई से पालन' करने का आदेश दिया गया है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने इस पत्र पर कहा," पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में यह पत्र जारी किया गया है. इस पर इमरान खान ने हस्ताक्षर किए हैं, जो पीटीआई पार्टी के अध्यक्ष और संसदीय नेता भी है. "पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संसदीय दल के सभी सदस्य मतदान से दूर रहेंगे / उस तारीख को नेशनल असेंबली की बैठक में शामिल नहीं होंगे जब उक्त प्रस्ताव सदन में वोटिंग के राष्ट्र के एजेंडे पर निर्धारित किया गया हो. पत्र में कहा गया है, "सभी सदस्यों को इन निर्देशों का सही मायने और भावना से पालन करना है और पाकिस्तान के संविधान, 1973 के अनुच्छेद 63-ए के प्रावधान के पीछे की मंशा को ध्यान में रखना आवश्यक है." पाकिस्तान के संविधान का अनुच्छेद 63A दलबदल के आधार पर अयोग्यता से संबंधित है. इमरान खान को विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ द्वारा उनके खिलाफ लाए गए अविश्वास मत का सामना करना पड़ रहा है. शरीफ पाकिस्तान के तीन बार के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई भी है. अपनी सरकार को गिरने से बचाने के लिए खान को 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में 172 सदस्यों का समर्थन प्राप्त होना चाहिए.

यह भी पढ़ें : तालिबान का नया ऐलान, अब सरकारी कर्मचारी नहीं कटवा सकेंगे अपनी दाढ़ी, पढ़िए पूरा आदेश