'यौन हिंसा के लिए महिलाओं के कम कपड़ें ज़िम्मेदार': पीएम इमरान खान

 
'यौन हिंसा के लिए महिलाओं के कम कपड़ें ज़िम्मेदार': पीएम इमरान खान

पिछले दिनों महिलाओं को पर्दा में रहने की सलाह दे चुके पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान एक बार फिर अपने बयान के बचाव में नए बयान को लेकर सुर्खियों में है साथ ही देश व दुनिया में आलोचनाओं से भी घिर चुके है. दरअसल, उन्होंने दोहराया कि देश में यौन उत्पीड़न के मामलों में वृद्धि महिलाओं के कपड़े से जुड़ी हुई हैं. एक इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा 'अगर एक महिला बहुत कम कपड़े पहनती है, तो इसका पुरुषों पर प्रभाव पड़ेगा, जब तक कि वे रोबोट न हों. यह सामान्य ज्ञान है.'

एक अन्य सवाल के जवाब में पीएम इमरान ने कहा, ''पाकिस्तान में न ही डिस्को हैं और न ही नाइट क्लब हैं. यहां बिलकुल अलग समाज है, जहां जीने का अलग तरीका है. अगर आप यहां पर प्रलोभन बढ़ाएंगे और युवाओं को कहीं जाने का मौक़ा नहीं होगा तो इसके कुछ न कुछ परिणाम तो सामने आएंगे ही ना."

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/PTIOfficialUSA/status/1406779665960812551?s=20

'मेरे समाज पर हो रहा है असर'

उन्होंने कहा कि अगर ऐसा समाज हो जहां लोगों ने ऐसा कुछ न देखा हो, तो उसका मर्दों पर असर होगा. इमरान से जब उनके इंटरनैशनल क्रिकेट स्टार के तौर पर जीवन के बारे में सवाल किया गया तो कहा, 'यह मेरे बारे में नहीं है. यह मेरे समाज के बारे में है. मेरी प्राथमिकता यह है कि सोसायटी कैसे बर्ताव करता है. जब मुझे लगता है कि सेक्स-क्राइम बढ़ रहे हैं तो हम बैठकर चर्चा करते हैं कि इससे कैसे निपटना है. यह मेरे समाज पर असर डाल रहा है.'

इमरान खान के बयानों की हो रही आलोचना

बता दें कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के इस बयान की दुनियाभर में चर्चा हो रही है. पाकिस्तान में विपक्षी दल उनकी आलोचना कर रहे हैं और उनके बयानों को महिलाओं के खिलाफ बता रहे हैं. पाकिस्तान मुस्लिम लीग की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने इमरान को बीमार और महिला विरोधी करार दिया है.

ये भी पढ़ें: ‘सबसे ज़्यादा बच्चे करने वालों को मिलेंगे 1 लाख रुपए’- मिज़ोरम कैबिनेट मंत्री का एलान

Tags

Share this story