Pakistan Power Cut: बिजली के लिए तरस रही पाकिस्तान की जनता, इन शहरों में सुबह 7:34 बजे से छाया अंधेरा

 
Pakistan Power Cut: बिजली के लिए तरस रही पाकिस्तान की जनता, इन शहरों में सुबह 7:34 बजे से छाया अंधेरा

Pakistan Power Cut: पड़ोसी देश पाकिस्तान की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. पहले ही पाक की जनता आटा की जूझ रही है और अब आज सुबह से लोग बिजली के लिए तरस रहे हैं. पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और कराची जैसे महत्वपूर्ण जगहों समेत कई अन्य स्थानों पर सुबह 7:34 बजे से बिजली गुल हो गई है, जिसके कारण चारोंआर अंधेरा छाया हुआ है. इतना ही ही नहीं मॉल, मार्केट समेत अन्य बाजार भी बिजली न होने से ठप पड़ गए हैं.

वहीं सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तान की इस लचर व्यवस्था के कारण लोगों का गुस्सा फूटा रहा है, क्योंकि सुबह से बिजली न आने के कारण सारा कुछ अचानक से बंद हो गया है. इस वजह से लोगों को जरूरी कामों में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

पाकिस्तान सरकार के ऊर्जा मंत्रालय का कहना है कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार नेशनल ग्रिड की सिस्टम फ्रीक्वेंसी आज सुबह 7:34 बजे नीचे चली गई, जिससे बिजली व्यवस्था में व्यापक खराबी आ गई है. सिस्टम मेंटेनेंस का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1617379358523682816

बिजली आपूर्ति बहाल करने में लग सकते हैं घंटों

वहीं पाकिस्तान की एक न्यूज वेबसाइट से पता चला है कि कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर, पहलवान गोठ, जौहर मोड़, भिटाइबाद, नजीमाबाद, गोलिमार और अन्य इलाकों में बिजली गुल हो रखी है. इस्लामाबाद विद्युत आपूर्ति कंपनी के 117 ग्रिड स्टेशनों की बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई, जिससे राजधानी शहर और रावलपिंडी के विभिन्न क्षेत्र भी शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार देश भर में बिजली आपूर्ति बहाल करने में घंटों लग सकते हैं.

ये भी पढ़ें: अमेरिका के कैलिफोर्निया में ताबड़तोड़ फायरिंग, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Tags

Share this story