Pakistan: पाकिस्तान ने रूस से की डील! क्रूड ऑइल खरीदने के लिए किफायती दरों पर दिया ऑर्डर

 
Pakistan: पाकिस्तान ने रूस से की डील! क्रूड ऑइल खरीदने के लिए किफायती दरों पर दिया ऑर्डर

पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) की दशा काफी खराब हो चुकी है, लेकिन फिर भी पाक ने रूस के साथ एक डील की है. पाकिस्तान ने किफायती दरों पर क्रूड ऑइल लेने के लिए रूस को ऑर्डर दे दिया है, जो कि अगले महीने मई तक कराची पोर्ट पर एक डाक आएगा. इस बात की जानकारी पाकिस्तान के पेट्रोलियम मंत्री ने खुद दी है. बता दें कि पाक रूस से रिफाइंड फ्यूल्स नहीं खरीदारी नहीं करेगा.

पेट्रोलियम मंत्री मुसादिक मलिक ने बयान जारी कर कहा है कि रूस से पाकिस्तान फिलहाल सिर्फ क्रूड ऑइल ही खरीदेगा. रिफाइंड फ्यूल्स नहीं. आयात 1 लाख बैरल प्रति दिन तक पहुंच सकता है अगर सब कुछ ठीक रहा तो. उन्होंने कहा कि ऑर्डर दिए जा चुके हैं, और उन पर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

WhatsApp Group Join Now

अगले महीने आएगा डाक

फिर वह आगे कहते हैं कि यह क्रूड ऑइल मई तक एक डॉक पाकिस्तान के कराची पोर्ट पर आएगा, जिसमें किफायती दरों पर क्रूड ऑइल का ऑर्डर मॉस्को और इस्लामाबाद के बीच करार यानि डील हुई है. ध्यान हो कि पाकिस्तान ने साल 2022 में 1,54,000 बैरल कच्चा तेल प्रतिदिन रूस से खरीदा था.

बता दें कि पश्चिमी देशों ने यूक्रेन के साथ वॉर के दौरान रूस के कच्चे तेल पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसलिए अब केवल भारत और चीन ही रूस से किफायती दरों पर कच्चा तेल ले रहे हैं. वहीं अब इस डील के होने के बाद से पाकिस्तान भी उसका ग्राहक हो गया है.

ये भी पढ़ें: UAE में आज मनाई जा रही Eid Al Fitr 2023, अरब देशों में दिखी रौनक; जानें भारत में कब होगी ईद

Tags

Share this story