Pakistan: पड़ोसी देश पाकिस्तान में आटा की किल्लत पिछले काफी दिनों से चल रही है जिसके कारण वहां पर आटा खरीदने के लिए लोगों को लंबी लाइन में लग पड़ रहा है. वहीं अब पाकिस्तान के गुजरांवाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है क्योंकि इसमें एक किन्नर को सरकारी दफ्तार में डांस कराया जा रहा है, क्योंकि उसे राशन चाहिए है. इससे आप समझ सकते हैं कि किसी की मजबूरी का फायदा किस हद तक गिरकर उठाया जा रहा है.
दरअसल, पाकिस्तानी न्यूज चैनल एक्सप्रेस न्यूज के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक किन्नर सरकारी ऑफिस में ठुमके लगाने को मजबूर है और लोग वहां पर बैठकर उसका आनंद ले रहे हैं. जानकारी के अनुसार यह किन्नर सरकारी ऑफिस राशन मांगने के लिए गया था लेकिन इससे कहा गया कि राशन चाहिए तो डांस कर के दिखाओ. फिर इस किन्नर ने अपने पेट के खातिर डांस भी किया. वहीं अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
देखिए Viral Video
वहीं अब यह वीडियो वायरल होने के बाद उपायुक्त ने इसके जांच के आदेश दे दिए हैं. वेबसाइट जियो टीवी उर्दू के अनुसार किन्नर ने अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि सरकारी कर्मचारियों ने राशन के बदले उसे नाचने के लिए कहा था. अधिकारियों ने कहा था कि राशन तभी मिलेगा जब डांस करके तुम हमारा मनोरंजन करोगी. दूसरी तरफ सरकारी ऑफिस के प्रभारी ने तमाम आरोपों को खारिज कर वीडियो पुराना बताया है.
ये भी पढ़ें: Pakistan में नहीं रिलीज होती हैं भारत की फिल्में! फिर भी 900 रुपए में दिखाई जा रही ‘पठान’, जानें कैसे