पाकिस्तानी महिला ने एक बार में चार बेटे और तीन बेटियों को दिया जन्म, डॉक्टर भी रह गए हैरान

 
पाकिस्तानी महिला ने एक बार में चार बेटे और तीन बेटियों को दिया जन्म, डॉक्टर भी रह गए हैरान

पाकिस्तान (Pakistan) से एक बड़ी चौंका देने वाली खबर सामने आई है. एक, दो और चार बच्चों के होने की बात तो आपने कई बार सुनी होगी लेकिन आज हम जिस खबर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वो हर किसी को हैरान कर देने वाली है. पिछले कई महीनों से प्रेगनेंट एक पाकिस्तानी महिला ने एक बार में चार बेटे और तीन बेटियों को जन्म (Seven New Born Baby in Pakistan) दिया है. जबकि डॉक्टर ने अपनी जांच रिपोर्ट में पांच बच्चे होने की बात कही थी.

बीबीसी की रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के पख़्तूनख़्वा के ऐबटाबाद शहर के बटग्राम जिले में रहने वाले यार मोहम्मद की पत्नी पिछले कई महीनों से प्रेग्नेंट थी. फिर जब एक दिन डॉक्टर के पास वह गईं अल्ट्रासाउंड और अन्य रिपोर्टों से उन्हें पता चला कि उनके गर्भ में पांच बच्चे हैं. गर्भावस्था के लगभग आठ महीने बीत चुके थे.

WhatsApp Group Join Now

डॉ. हिना फ़ैयाज़ के मुताबिक शनिवार को ऐबटाबाद के जिन्ना अस्पताल में गायनोकोलॉजिस्ट महिला उनके पास पहली बार आई थीं. फिर उनकी पत्नी ने हॉस्पिटल में सात बच्चों को जन्म दिया है. इसके बाद बच्चों के पिता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 'हम बड़ी मुश्किल में ऐबटाबाद के जिन्ना इंटरनेशनल अस्पताल पहुंचे, जहां हमें अल्लाह ने हमें चार बेटे और तीन बेटियां दी हैं. हम बहुत ख़ुश हैं'. वहीं डॉ. हिना फ़ैयाज़ भी इस डिलवरी को देखकर हैरान रह गई हैं.

जानिए कैसे हो जाते हैं एक साथ इतने सारे बच्चे

किसीभी महिला के गर्भ में एक साथ इतने सारे बच्चे कैसे हो जाते हैं. इस पर डॉ. हिना फ़ैयाज़ ने बताया है कि महिला ने गर्भधारण करने वाली दवाओं का इस्तेमाल किया था. जिसकी वजह से महिला के शरीर में एक से अधिक अंडे मैच्योर हो गए. इस कारण एक ही समय में दो या दो से ज्यादा गर्भ ठहर सकते हैं. फिर वह कहती हैं कि हमारा मानना है कि इस महिला का एक साथ सात बच्चों को जन्म देना, दवाओं के इस्तेमाल से ही हुआ है.

महिमा चौधरी के वर्जिनिटी वाले बयान पर मचा बवाल, KRK ने किया रियेक्ट

https://youtu.be/RMoz4W_BMh0

ये भी पढ़ें: एक डॉक्टर, एक लेखक, एक चिंतक जिसने अमीरों के नाक में दम कर दिया था

Tags

Share this story