comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
Homeदुनियापाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर फिर हो सकता है हमला, हाई कार्ट ने कहा-'सरकार ले संज्ञा'

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर फिर हो सकता है हमला, हाई कार्ट ने कहा-‘सरकार ले संज्ञा’

Published Date:

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर कुछ दिनों पहले ही जानलेवा हमला हुआ था लेकिन अब फिर से इमरान की जान को खतरा है जिसको लेकर हाई कार्ट ने उन्हें आगाह कर चेताया है. हाई कार्ट ने खुफिया रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि इमरान खान पर फिर से हमला होने की आंशका है इसलिए सरकार इस बात का संज्ञान लें. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर विचार करना चाहिए.

इमरान की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी

दरअसल, इस महीने ही इमरान अपना फ्लैग मार्च निकाल रहे थे इस दौरान ही हमलावर ने एके47 से उन पर गोलियों की बारिश कर दी थी जिसमें उनके पैर पर तीन गोलियां लगी थी. वहीं अब फिर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस आमिर फारूक ने अदालत में सौंपी गई एक खुफिया रिपोर्ट के जरिए कहा कि खान पर एक और जानलेवा हमला होने की संभावना है. उन्होंने कहा, यह सरकार की जिम्मेदारी है और सरकार को इस विषय पर विचार करना है.’

मार्च निकालने के लिए पार्टी प्रशासन से मांगे अनुमति

फिर वह आगे कहते हैं कि खान की पार्टी को इस्लामाबाद प्रशासन को एक नई अर्जी देकर अपने मार्च के लिए अनुमति मांगनी चाहिए. यदि मुद्दे का समाधान नहीं होता है तो एक नई याचिका दायर की जा सकती है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि धरने के लिए जगह आवंटित करना अदालत की जिम्मेदारी नहीं है.

इस दौरान चीफ जस्टिस कहते हैं कि यह प्रशासन का विवेकाधिकार है कि वह डी-चौक या एफ-9 पार्क आवंटित करना चाहता है. फिर चीफ जस्टिस फारूक ने कहा कि प्रदर्शन करना हर राजनीतिक और गैर राजनीतिक दल का लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन आम नागरिकों के अधिकारों को बरकरार रखना भी जरूरी है. दरअसल, इमरान अपने समर्थकों के साथ फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं जिसका व्यापारियों ने विरोध किया है उनका कहना है कि मार्च के कारण रास्ता बंद हो जाता है और निकलने में दिक्कत होती है.

ये भी पढ़ें: ‘अब बहुत हो गया, मुझे बदनाम किया मैं अब मुकदमा दर्ज करुंगा’, जानिए इतना किस पर भड़के इमरान खा

Rishabh Bajpai
Rishabh Bajpaihttps://hindi.thevocalnews.com/
ऋषभ बाजपाई The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और पॉलिटिक्स में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...