पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान हुए कोरोना पॉजिटिव, दो दिन पहले लगवाई थी चीन की वैक्सीन

 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान हुए कोरोना पॉजिटिव, दो दिन पहले लगवाई थी चीन की वैक्सीन

Coronavirus Updates: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो गए हैं. इमरान खान को घर में आइसोलेट किया गया है. दो दिन पहले उन्होंने चाइनीज वैक्सीन की पहली डोज ली थी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. खबर यह भी है कि इमरान की बीवी बुशरा बेगम और उनका ड्राइवर भी कोरोना से पीड़ित हैं. हालांकि इसकी आधकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

पाकिस्तान में आज आने वाले संक्रमितों के नए मामले 3,876 हैं और 40 लोगों की मौत हो गई है. अब तक देश में आए संक्रमितों की कुल संख्या का 9.4 फीसद है. देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6,23,135 है और मरने वालों की संख्या 13,799 है. बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना की तीसरी लहर चल रही है.

https://twitter.com/ANI/status/1373207881588215809

पाकिस्तान में कोरोना भयानक रूप लेता जा रहा है. शनिवार को कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. आपको बता दें कि दो दिन पहले इमरान खान ने चाइना में बनी वैक्सीन की पहली डोज ली थी. जिसके बाद वह लगातार अपनी मीटिंग कर रहे थ. चाइना की वैक्सीन लगवाने के दो दिन के भीतर कोरोना वायरस ने इमरान को क्वारंटीन करा दिया है.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: कोरोना एंटीबॉडी के साथ दुनिया में पहली बच्ची का हुआ जन्म, गर्भवती को लगी थी वैक्सीन

Tags

Share this story