PM Modi ने इंडिया को बताया मदर ऑफ डेमोक्रेसी, कहा- ग्लोबल हेडविंड्स को चुनौती दे सकता है भारत

 
PM Modi ने इंडिया को बताया मदर ऑफ डेमोक्रेसी, कहा- ग्लोबल हेडविंड्स को चुनौती दे सकता है भारत

PM Modi In Australia: जापान के हिरोशिमा, पापुआ न्यू गिनी से होते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) इस समय ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हैं. सिडनी के एरिना स्टेडियम में पहुंचने पर पीएम मोदी का वैदिक मंत्रों के साथ भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज ने मिलकर द "लिटिल इंडिया" गेटवे की आधारशिला रखी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि जल्द ही ब्रिस्बेन में भारत का नया कॉन्सुलेट भी खोला जाएगा.

इसके बाद प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं जब 2014 में आया था तब आपसे एक वादा किया था कि आपको फिर भारत के किसी प्रधानमंत्री का 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. आज सिडनी में, इस एरीना में, मैं फिर हाजिर हूं और मैं अकेला नहीं आया हूं. प्रधानमंत्री अल्बनीज भी मेरे साथ आए हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1660934814122254338?s=20

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि भारत हज़ारों वर्षों की जीवंत सभ्यता है. भारत, मदर ऑफ डेमोक्रेसी है. हमने समय के अनुसार खुद को ढाला है, लेकिन अपने मूल सिद्धांतों पर हमेशा टिके रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगले 25 साल में विकसित होने के लक्ष्य के साथ जो देश आगे बढ़ रहा है वो देश भारत है. आज IMF भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था का उज्ज्वल बिन्दु मानता है. वर्ल्ड बैंक का विश्वास है कि ग्लोबल हेडविंड्स को अगर कोई चुनौती दे रहा है तो वो भारत है.

भारत को बताया मदर ऑफ डेमोक्रेसी

पीएम ने कहा, भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है. हम राष्ट्र को एक परिवार के रूप में देखते हैं और विश्व को भी परिवार मानते हैं. यही वजह है कि जब हम जी-20 की अध्यक्षता का लोगो तय करता है, तो कहता है वन अर्थ वन फैमिली वन फ्यूचर. भारत वो देश है, जिसने कोरोना के संकट में दुनिया के 150 से ज्यादा देशोंं में संकट की घड़ी में दवाइयां भेजी हैं.

भारत ने 100 से ज्यादा देशों को मुफ्त वैक्सीन भेजकर करोड़ों लोगों का जीवन बचाया. आपने जिस सेवा भावना से काम किया, वही हमारी संस्कृति की विशेषता है. आज सिखों के सरताज गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस है. हमें उनके जीवन से सभी की सेवा करने की शिक्षा मिलती है. इसी प्रेरणा से गुरुद्वारों के लंगरों ने कितने ही लोगों की सेवा की. ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट भी आगे आकर मदद के लिए आगे आए.  

भारत - ऑस्ट्रेलिया संबंधों को लेकर बोले PM Modi

भारत - ऑस्ट्रेलिया संबंधों पर पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि एक समय था जब कहा जाता था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध को 3C(कॉमनवेल्थ, क्रिकेट, करी) पर आधारित है. उसके बाद कहा गया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का संबंध 3D(डेमोक्रेसी, डायसपोरा, दोस्ती) पर आधारित है. कुछ लोगों ने ये भी कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का संबंध 3E(एनर्जी, इकोनॉमी, एजुकेशन) पर आधारित है. अलग-अलग काल में ये बात संभवत: सही भी रही है. मगर भारत-ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक संबंधों का विस्तार इससे कहीं ज्यादा बड़ा है. इन संबंधों का आधार आपसी विश्वास और आपसी सम्मान है.

ये भी पढ़ें: पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने मोदी का किया ऐसा वेलकम जिसकी दुनियाभर में हो रही चर्चा, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Tags

Share this story