प्रधानमंत्री ने बांगलादेश के साथ एमओयू किया साइन, शेख हसीना को सौंपी सांकेतिक चाबी

 
प्रधानमंत्री ने बांगलादेश के साथ एमओयू किया साइन, शेख हसीना को सौंपी सांकेतिक चाबी

Bangladesh Tour: बांग्‍लादेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का दो दिवसीय पूरा हुआ. मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों की पूर्ण समीक्षा कर भविष्य में आर्थिक व सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत बनाने को लेकर बांग्लादेश की अपनी समकक्ष शेख हसीना के साथ बातचीत की. इसको लेकर प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है. प्रधानमंत्री यात्रा पूरी कर शनिवार को स्वदेश लौट गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट कर बताया है कि भारत और बांग्लादेश ने बीतचीत के बाद आपदा प्रबंधन, खेल एवं युवा मामलों, व्यापार और तकनीक जैसे प्रमुख क्षेत्रों में एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. उन्होंने बताया है कि इससे हमारी विकास की साझेदारी को मजबूती मिलेगी और हमारे देशों के युवाओं को फायदा होगा.

WhatsApp Group Join Now

दोनों देशों की ओर से जारी किए गए संयुक्त बयान के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने शेख हसीना को 109 एंबुलेंस की एक सांकेतिक चाबी सौंपी है. इसके साथ ही मोदी ने भारत की तरफ से उपहार स्वरूप बांग्लादेश को 12 लाख कोविड वैक्सीन की डोज के संकेत के तौर पर एक बाक्स सौंपा. वहीं, शेख हसीना ने बांग्लादेश की आजादी के 50वीं वर्षगांठ पर शनिवार को सोने और चांदी का एक-एक सिक्का मोदी को भेंट किया है. जारी चांदी का सिक्का भी उन्होंने मोदी को भेंट किया.

https://twitter.com/narendramodi/status/1375819665646051331

जल बंटवारे पर ढांचे को जल्द पूरा करने का निर्देश

इस दौरान दोनों प्रधानमंत्रियों ने जल संसाधन मंत्रालयों को छह साझा नदियों के जल बंटवारे पर अंतरिम समझौते के ढांचे को जल्द ही पूरा करने का निर्देश दिया है. इन नदियों में मनु, मुहुरी, खोवई, गुमटी, धारला और दुधकुमार नदी शामिल हैं. आपको बता दें कि शेख हसीना ने पूर्व में सहमति के आधार पर बने प्रस्तावित तीस्ता जल समझौते को जल्द लागू करने की मांग की थी, लेकिन बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आपत्ति की वजह से सितंबर, 2011 में इस समझौते पर हस्ताक्षर नहीं हो सके थे.

नई यात्री ट्रेन मिताली एक्सप्रेस होगी शुरू

दोनों नेताओं ने वर्चुअली कई परियोजनाओं का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. इनमें भारत-बांग्लादेश सीमाओं पर तीन नई सीमाई हाट और ढाका-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच नई यात्री ट्रेन मिताली एक्सप्रेस शामिल हैं. यह दोनों पड़ोसी देशों के बीच मैत्री एक्सप्रेस (ढाका-कोलकाता) और बंधन एक्सप्रेस (खुलना-कोलकाता) के बाद तीसरी यात्री ट्रेन है. कोरोना वायरस के कारण यह ट्रेन बंद पड़ी है.

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान से अमरीकी सेना को फ़िलहाल वापस नहीं बुलाएगा अमेरिका: जो बाइडन

Tags

Share this story