तबाही में जश्न मनाने की तैयारी! रूस ने किया परमाणु हमला तो यूक्रेन में होगी 'एडल्ट पार्टी', रजिस्ट्रेशन शुरू

 
तबाही में जश्न मनाने की तैयारी! रूस ने किया परमाणु हमला तो यूक्रेन में होगी 'एडल्ट पार्टी', रजिस्ट्रेशन शुरू

रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) में एक तरफ जहां जंग के कारण तबाही का सिलसिला जारी है तो दूसरी तरफ यूक्रेन की पब्लिक इस दौरान जश्न मनाने की तैयारी कर रही है, जिसको लेकर रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं, जिसमें लोग बड़ी तेजी के साथ जुड़ रहे है और अपनी सहभागिता दिखा रहे हैं. कहा जा रहा है कि अगर रूस यूक्रेन पर परमाणु हमला करता है तो वहां के नागरिक 'एडल्ट पार्टी' आयोजित करेंगे.

दरअसल, रूस कई बार यूक्रेन को अटमी हमला करने की चेतावनी दे चुका है जिसके कारण यूक्रनियों में एक डर सा बैठ गया है. इसलिए अब टेलीग्राम पर कई सारे ग्रुप से बन गए हैं, जिनमें इस पार्टी को आयोजित करने की प्लानिंग लोग कर रहे हैं. जेरुशलम पोस्ट की खबर से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी शहर के बाहर एक पहाड़ी पर आयोजित की जाएगी जहां लोगों को अपने हाथों को रंगीन पट्टियों से सजाने के लिए कहा जाएगा जो कि उनके 'सेक्सुल इंटरेस्ट' को दर्शाएगा.

WhatsApp Group Join Now

'ऐसी पार्टी हमारे आत्मविश्वास को दिखाती है'

वहीं इस पार्टी के आयोजकों का दावा है कि उनके इस आयोजन में शामिल होने के लिए लोग अपना सुरक्षा घेरा तोड़कर बाहर निकलेंगे. यानी पार्टी का हिस्सा बनने वाले लोग न्यूक्लियर शेल्टरों और बंकरों को छोड़ देंगे. इस तबाही के बीच जश्न मनाने की तैयारी कर रही एक महिला का कहना है कि 'ऐसी पार्टी का ऐलान हमारे आत्मविश्वास को दिखाता है. हम बुरे हालात में भी कुछ अच्छा देखने की कोशिश कर रहे हैं.

15,000 से अधिक लोग करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन

फिर वह आगे कहती हैं कि ये यूक्रेनियों का महा-आशावाद है. हमारी ये इवेंट ये बताने की एक कोशिश है कि जितना वो हमें डराएंगे, उतना ही हम इसे किसी और चीज में बदल देंगे.' आपका बता दें कि इस पार्टी के लिए अब तक 15,000 से अधिक लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं, जिनकी संख्या धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है.

ये भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान से तिलमिलाया पाकिस्तान, जानें क्या था मामला

Tags

Share this story