Iran: प्रदर्शनकारियों में खौफ पैदा कर रही सरकार, स्ट्राइक करने वालों को 10 साल की जेल का ऐलान

 
Iran: प्रदर्शनकारियों में खौफ पैदा कर रही सरकार, स्ट्राइक करने वालों को 10 साल की जेल का ऐलान

Iran: ईरान में हिजाब पहनने के विरोध में मुस्लिम महिलाएं और पुरुष जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जो कि दिन पर दिन तूल पकड़ता जा रहा है. वहीं अब ईरानी सरकार ने प्रदर्शनकारियों में खौफा पैदा करने के लिए सजा का ऐलान कर दिया है. सरकार का कहना है कि स्ट्राइक करने वालों को अब 10 तक की सजा दी जाएगी. माना जा रहा है कि सरकार ने ऐसी तगड़ी सजा की घोषणा इसलिए की है ताकि लोग डर की वजह से इस प्रदर्शन को रोक दें.

वहीं न्यायपालिका की मिजान ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से पता चला है कि चार लोगों को एक से 10 साल के बीच की जेल हुई है. हाालंकि फिलहाल उनकी पहचान नहीं हुई. ईरान के दक्षिणी प्रांत होर्मोज़गन के लिए न्यायपालिका के प्रमुख मोज्तबा घहरामनी ने मिज़ान को जानकार दी है कि चारों को मुख्य रूप से ड्राइवर को हड़ताल करने के लिए उकसाने और बर्बरता के लिए सजा सुनाई गई है.

WhatsApp Group Join Now

एक व्यक्ति को 10 साल की कैद

फिर आगे उन्होंने कहा कि “चारों में से कोई भी ड्राइवर नहीं है या परिवहन क्षेत्र से कोई लेना-देना नहीं है. राष्ट्रीय सुरक्षा को बाधित करने के उद्देश्य से एक समूह बनाने के लिए एक को 10 साल की कैद और दूसरे को पांच साल की सजा सुनाई गई है.” इसके अलावा उन्होंने कहा कि "दो अन्य को एक-एक साल की जेल और सार्वजनिक व्यवस्था में खलल डालने और ट्रक की खिड़कियां तोड़ने वालों पर जुर्माना लगाया गया है".

ये भी पढ़ें: हेनान में 90% लोग कोरोना से हुए संक्रमित, गलियों में करना पड़ रहा अंतिम संस्कार

Tags

Share this story