फ्रांस में वैक्सीनेशन की अनिवार्यता को लेकर हो रहा विरोध, सड़कों पर उतरा लाखों का हुजूम

 
फ्रांस में वैक्सीनेशन की अनिवार्यता को लेकर हो रहा विरोध, सड़कों पर उतरा लाखों का हुजूम

फ्रांस (France) में इन दिनों चौथी लहर (Fourth Wave) का कहर जारी है. जिसको लेकर सरकार ने वहां पर वैक्सीनेशन अनिवार्य कर दिया है. साथ ही सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों को 15 सितंबर तक सभी को वैक्सीन लगाने का समय दिया गया है. जिसको लेकर फ्रांस के निवासी विरोध कर रहे हैं. सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है कि जिससे लॉकडाउन से बचा जा सके.

आपको बता दें कि सरकार ने 15 सितंबर तक सभी को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय करते हुए एक बिल को मंजूदी दे दी है. जिसको लेकर कुछ स्वास्थ्यकर्मियों का समूह इस बिल का विरोध कर रहे हैं. वहीं इसको लेकर सरकार के प्रवक्ता गैब्रियल अट्टल का कहना है कि अनिवार्य रूप से स्वास्थकर्मियों को टीका लगाना उन्हें परेशान करना नहीं है. यह सिर्फ संवेदनशील लोगों के प्रति संक्रमण के खतरे को कम करना है.

WhatsApp Group Join Now

वहीं फ्रांस की संसद ने सार्वजनिक स्थानों और रेस्त्रां में जाने के लिए हेल्थ पास को अनिवार्य कर दिया है. जिसके लिए लोगों को यह दिखाना होगा कि उनका टीकाकरण पूर्ण हो चुका है या नहीं. वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि टीके से कई प्रभाव हो सकते हैं इसलिए उन्हें सोचने के लिए और अधिक समय चाहिए.

सरकार के अनिवार्य रूप के फैसले का विरोध करते हुए हजारों लोगों को हुजूम सड़कों पर उतर आया है. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. वहीं अब तक फ्रांस में कोरोना के कारण अब तक लाखों लोगों की जान जा चुकी है. इन दिनों फ्रांस कोरोना वायरस की चौथी लहर का सामना कर रहा है.

ये भी पढ़ें: ‘तालिबान पर हवाई हमले जारी रखेगा अमेरिका’ कहा- अफ़ग़ान सुरक्षाबलों की करेंगे मदद

Tags

Share this story