पाकिस्तान: विधानसभा में 'चारपाई' लेकर पहुंचे इमरान खान के विधायकों ने मचाया बवाल, वीडियो वायरल

 
पाकिस्तान: विधानसभा में 'चारपाई' लेकर पहुंचे इमरान खान के विधायकों ने मचाया बवाल, वीडियो वायरल

पाकिस्तानी संसद में बीते दिनों घटित हुई हिंसा को अभी ज़्यादा वक़्त भी नहीं बीता था कि कल एक और हैरान करने वाला वाक्या सामने आया है. जी हाँ अब खबर पाकिस्‍तान के सिंध प्रांत की विधानसभा से आई है जहां बीते सोमवार को यानी कल एक अजीब वाकया देखने को मिला, जिसमे पीएम इमरान खान की पार्टी पीटीआई के विधायक सिंध विधानसभा के अंदर चारपाई लेकर पहुंच गए.

दरअसल विधायकों ने चारपाई के जरिए 'लोक‍तंत्र का जनाजा' निकालने की कोशिश की. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/MurtazaViews/status/1409686557947174917?s=20

बतादें विधानसभा सत्र के दौरान पीटीआई के सदस्‍यों को बोलने का मौका न दिए जाने पर भड़के विधायकों ने इसका विरोध करने के लिए विधायक चारपाई लेकर सदन के अंदर घुस गए. इस दौरान उन्‍होंने 'लोकतंत्र का जनाजा' के नारे भी लगाए. इस बीच सिंध विधानसभा के अध्‍यक्ष आगा सिराज खान दुर्रानी ने अपने कर्मचारियों को आदेश दिया कि वे चारपाई को सदन के अंदर से लेकर जाएं. उन्‍होंने विधायकों से अपील की कि वे सदन की गरिमा को बनाए रखें.

WhatsApp Group Join Now

पत्रकारों की सुरक्षा वाला विधेयक पेश

स्‍पीकर ने कहा कि पीटीआई के विधायकों ने सदन की शुचिता का उल्‍लंघन किया है. इस पूरे विवाद के दौरान प्रांतीय मंत्री नसीर हुसैन शाह और मुकेश कुमार चावला ने पत्रकारों की सुरक्षा वाला विधेयक पेश किया जिसे मंजूरी मिल गई. मुकेश कुमार चावला ने इस चारपाई विरोध के खिलाफ जोरदार पलटवार किया. उन्‍होंने कहा कि यह इमरान खान की पीटीआई है जिसने लोकतंत्र की हत्‍या की है. गौरतलब है इस हंगामे के बाद अब विधानसभा सत्र को 29 जून तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया हैं.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी शिक्षिका को भारतीय युवक से ‘फेसबुक’ पर हुआ प्यार, अब शादी के लिए वीज़ा की लगाई गुहार

Tags

Share this story