बदला लेने पर अड़े पुतिन! रूस ने यूक्रेन पर मिसाइलों से किया भीषण हमला, 5 की मौत और 24 घायल

 
बदला लेने पर अड़े पुतिन! रूस ने यूक्रेन पर मिसाइलों से किया भीषण हमला, 5 की मौत और 24 घायल

Russia-Ukraine War: रूस के क्रीमिया ब्रिज को उड़ाने के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एकदम बौखला गए हैं, जिसके बाद से ऐसा लगा रहा है कि मानो उन्होंने यूक्रेन से बदला लेना ठान लिया है. कल हुए रॉकेट हमले के बाद आज यानि सोमवार सुबह से ही रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़े पैमाने पर हमले किए. जिसमें से अधिकांश हमले राजधानी के केंद्र में हुए हैं. इश हमले के दौरान अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है और फिलहाल 24 लोग घायल हो गए हैं.

यूक्रेन के कमांडर-इन-चीफ वालेरी ज़ालुज्नी ने जानकारी देकर बताया है कि यूक्रेन पर सुबह से 75 रॉकेट दागे गए थे जिनमें से 41 रॉकेट को हमारी एयर डिफेंस सिस्टम ने धराशाही कर दिया. सबसे पहले जापोरिज्जिया और बंदरगाह शहर मायकोलाइव पर रूस ने मिसाइलों से हमला किया. फिर एएफपी के एक पत्रकार के मुताबिक कीव में तीन जोरदार धमाकों किए गए हैं, जिससे वह हिल गया है.

WhatsApp Group Join Now

ज़ेलेंस्की बोले-'हमलों में ईरानी ड्रोन का हुआ इस्तेमाल'

वहीं इस हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का कहना है कि रूस ने यूक्रेन पर सोमवार के हमलों में ईरानी ड्रोन का इस्तेमाल किया है. देखा जाए तो क्रीमिया ब्रिज के हमले के बाद से रूस लगातार यूक्रेन पर मिसाइलें दाग रहा है जिसके कारण लोगों की जान भी जा रही है लेकिन ये जंग कहीं से शांत होती नहीं दिखाई दे रही है.

बेलारूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन पर लगाया आरोप

वहीं इस हमले के बाद अब रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन के करीबी सहयोगी बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने आज यानि सोमवार को दावा किया है कि यूक्रेन उनके देश के क्षेत्र पर हमले की तैयारी कर रहा है, हम रूसी संघ और बेलारूस गणराज्य के एक क्षेत्रीय समूह को तैनात करने पर सहमत हुए हैं'.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के गधों और कुत्तों को क्यों खरीदना चाह रहा चीन? जानिए क्या करता है इनका

Tags

Share this story