China: नहीं खुल रहीं चीन की आंखें! अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अब क्वारंटाइन खत्म, जानें कब से लागू होगा नियम

 
China: नहीं खुल रहीं चीन की आंखें! अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अब क्वारंटाइन खत्म, जानें कब से लागू होगा नियम

International Travel Guidelines: चीन में कोरोना वायरस से इस समय हालात बद से बदतर हो चुके हैं. रोजाना हजारों लोगों की मौत हो रही है लेकिन फिर भी सरकार की आंखें नहीं खुल रही हैं. वहीं अब चीनी सरकार ने ऐलान कर कहा है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर चीन आ रहे लोगों के लिए अब क्वारंटाइन आठ जनवरी, 2023 से खत्म हो जाएगा, जबकि देखा जाए तो वर्तमान में वहां पर कोरोना की स्थिति भयावह है इसलिए इस फैसले को बहुत बड़ा माना जा रहा है.

माना जा रहा है चीन अपनी सीमाओं को फिर से खोलने जा रहा है, इस कदम से चीन अंतरराष्ट्रीय अलगाव से बाहर आ जाएगा. पहले विदेश से आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से सरकारी आवास में दो सप्ताह से अधिक क्वारंटीन में रहना पड़ता था, जिसे धीरे-धीरे तीन दिनों की निगरानी के साथ घटाकर पांच दिन कर दिया गया था, जो कि अब जल्द ही खत्म होने वाला है.

WhatsApp Group Join Now

'ओमिक्रॉन वेरिएंट डेल्टा स्ट्रेन से ज्यादा घातक नहीं'

दरअसल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कल यानि 26 दिसंबर को कहा कि चीन आठ जनवरी 2023 से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए देश के अंदर क्वारंटाइन को खत्म कर देगा. साथ ही यह भी घोषणा कर दी है कि अगले महीने से कोविड-19 प्रबंधन को ए श्रेणी से बी श्रेणी में डाउनग्रेड कर दिया जाएगा. अधिकारियों का मानना है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट डेल्टा स्ट्रेन से ज्यादा घातक नहीं है.

जबकि देखा जाए तो इससे पहले अभी चीन ने देश में जीरो कोविड पॉलिसी को हटा दिया था जिसके कारण वहां पर कोरोना एक बार फिर से तेजी के साथ फैल गया. फिलहाल हालात इतने खराब हो गए हैं कि कोविड से मरे लोगों के शव रखने तक की जगह नहीं मिल रही है.

ये भी पढ़ें: सारे अंतिम संस्कार स्थल फुल, स्टोर रूम में भी लाशों के लगे हैं ढेर! अब कोल्ड स्टोरेज में रखे जा रहे शव

Tags

Share this story