Inflation in Pakistan: पड़ोसी देश पाकिस्तान में दशा इतनी खराब होती जा रही कि सरकार अब जनता को सीधे तौर पर बिना तमंचे के लूट रही है. इस समय पाक के अंदर रिकॉर्ड तोड़ महंगाई अपना कहर बरपा रही है, जिसके कारण लोगों को दो वक्त की रोटी तक नसीब नहीं हो रही है. पाकिस्तान में इस समय पांच वाला पार्लेजी बिस्किट 50 रुपए का मिल रहा है. साथ ही ब्रेड जो आमतौर 40-50 रुपए की होती है वो 150-200 रुपए में मिल रही है.
यह जानकारी पाकिस्तान के एक दुकानदार से मिली है. इस हिसाब से देखा जाए तो महंगाई अपने चरम पर है. खाने-पीने की दैनिक चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. दुकानदार के अनुसार कीमतों में 50 फीसदी तक का उछाल हुआ है. वहीं आटा 450 रुपये किलो बिक रहा है और रिफायंड ऑयल 850 प्रति लीटर पहुंच गया है.
‘आटा नहीं दे सकते तो हमें ख़त्म कर दो’
इतना ही नहीं आटा लेने के लिए पाकिस्तान में मारामारी मची हुई है. वहीं पाक से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बुजुर्ग आटा लेने के लिए आते हैं लेकिन जब उन्हें आटा नहीं मिलता है और वह परेशान हो जाते हैं, तो कहते हैं कि “आटा नहीं दे सकते तो हमारे ऊपर गाड़ी चढ़ा दो हमें ख़त्म कर दो”. आटा के कारण पाक की जनता सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है.
ये भी पढ़ें: सऊदी अरब सरकार का बड़ा फैसला, भारत से हज पर जाने वालों के लिए हटा ये प्रतिबंध