खुलासा! जब लेना होता है कठिन फैसला तो बाथरूम में जाकर रोते हैं ब्राजील के राष्ट्रपति, पत्नी को भी नहीं पता

 
खुलासा! जब लेना होता है कठिन फैसला तो बाथरूम में जाकर रोते हैं ब्राजील के राष्ट्रपति, पत्नी को भी नहीं पता

आज आपको बताएंगे एक ऐसी शख्सियत के बारे में जो कि कठिन फैसला लेते समय बाथरूम में जाकर रोते हैं. जिससे उनकी पत्नी को लगे कि वह शक्तिशाली व्यक्ति हैं. इसलिए उनके रोने की जानकारी उनकी पत्नी को भी नहीं है. हम बात कर रहे हैं ब्राजील के राष्ट्रपति (Brazil President) जेयर बोल्सोनारो की. जिन्होंने गुरुवार को राजधानी ब्राजीलिया के एक चर्च के बाहर अपने समर्थकों के सामने ये सारी बाते बताई हैं.

राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) ने अपने बयान में कहा है कि ‘हम जानते हैं कि हमें क्या करना है. अपने बलों को कहां भेजना है. मैं कितनी बार घर के बाथरूम में अकेले रोया हूं. मुझे रोते हुए मेरी पत्नी (मिशेल बोल्सोनारो) ने भी कभी नहीं देखा है. मेरी पत्नी को लगता है कि मैं शक्तिशाली इंसान हूं. फिर वह कहते हैं कि मुझे लगता है कि वह काफी हद तक सही भी है.

WhatsApp Group Join Now

इस दौरान वह कहते हैं कि मैं पूरे सम्मान के साथ सांसदों से ये कहना चाहता हूं कि अगर वह वोट देना भूल जाएंगे, तो इससे कुछ भी प्रभावित नहीं होगा. लेकिन मेरे फैसले लोगों को काफी प्रभावित कर सकते हैं. इससे शेयर बाजार, डॉलर और ईंधन के दाम ऊपर नीचे हो सकते हैं.’

ब्राजील के राष्ट्रपति की पार्टी के प्रति लोगों में है गुस्सा

आगामी चुनावों को लेकर जेयर बोल्सोनारो ने बताया है कि उनका कार्यकाल जनवरी 2019 में शुरू हुआ था और अब उनकी पार्टी के प्रति लोगों में काफी रोष है. इस कारण है कि कोरोना के दौरान, उनकी सरकार की अप्रूवल रेटिंग नीचे गिरकर 22 फीसदी तक पहुंच गई है, जो कि उनके पदभार संभालने के बाद से सबसे निचले स्तर पर है. देश में महंगाई और बेरोजगारी भी उच्च स्तर पर हैं.

वहीं सर्वे के हिसाब से बात करें तो वह अपने सबसे बड़े राजनीतिक विरोधी पूर्व वामपंथी राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा से अगला चुनाव हार सकते हैं.

जाति समाज पर टिप्पणी करने से पुलिस की गिरफ्त में ये दो हस्तियां, सोशल मीडिया पर लोग दिखा रहे नफरत

https://youtu.be/J8Pixv4_b5w

ये भी पढ़ें: एंगला मार्केल VS भारत नेता: जब मुंबई में आतंकी हमला हुआ था तब गृहमंत्री शिवराज पाटिल कोट बदल रहे थे

Tags

Share this story