Russia: रूस का बड़ा आरोप, कहा-'यूक्रेन ने राष्ट्रपति पुतिन को जान से मारने की रची साजिश'

 
Russia: रूस का बड़ा आरोप, कहा-'यूक्रेन ने राष्ट्रपति पुतिन को जान से मारने की रची साजिश'

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) के निवास क्रेमलिन पर हुए हमले को लेकर रूस ने यूक्रेन पर बड़ा आरोप लगाया है. रूस का कहना है कि 'यूक्रेन ने राष्ट्रपति पुतिन को ड्रोन से हमला कर जान से मारने की साजिश रची है. हम इसे आतंकी हमला मानते हैं'.हमके के बाद रूस का यह बयान सामने आया है जिससे हड़कंप मच गया है. बता दें कि रूसी सेना ने दो ड्रोन को मार गिराया है. हालांकि जिस समय घर पर हमला हुआ था उस समय पुतिन वहां पर नहीं थे.

रूस ने आगे कहा कि 'यह हमला 9 मई को होने वाली विक्ट्री डे परेड से पहले किया गया है, क्योंकि इस समय विदेशी मेहमान भी मौजूद होंगे. इतना ही नहीं रूस ने आगे चेतावनी देते हुए कहा है कि रूस के पास इस हमले का जवाब देने का अधिकार है, इसके लिए जगह और वक्त का चुनाव वह खुद करेगा'. बता दें कि इस धमकी के बाद से यूक्रेन की राजधानी कीव में एयर अटैक के अलार्म एक्टिव कर दिए गए हैं.

https://twitter.com/spectatorindex/status/1653736246370512896

'बिल्कुल सुरक्षित हैं राष्ट्रपति पुतिन'

वहीं पुतिन के निवास पर हमला होने के बाद रूसी सरकार ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन बिल्कुल सुरक्षित हैं और अपना काम कर रह रहे हैं. उनके वर्क शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जानकारी के मुताबिक जिस समय यह हमला हुआ है उस वक्त पुतिन अपने आवास पर नहीं थे. साथ ही क्रेमलिन पर हमले के लिए 2 ड्रोन का प्रयोग हुआ है जिसका रूस ने अपने रडार और ट्रैकिंग सिस्टम से पता लगाया है.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: सेना व अर्धसैनिक बल के बीच चल रही जंग सात दिनों के लिए थमी, अब तक 400 की मौत

Tags

Share this story