Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के 3 शहरों पर दनादन दागीं 40 मिसाइलें, दो की मौत और पांच घायल

 
Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के 3 शहरों पर दनादन दागीं 40 मिसाइलें, दो की मौत और पांच घायल

Russia-Ukraine War: रूस यूक्रेन पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. वहीं आज यानि शुक्रवार को सुबह-सुबह ही उसने यूक्रेन की राजधानी कीव में करीबन 40 मिसाइलें दनादन दागी हैं, जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया. इसके अलावा रूस ने दक्षिणी क्रीवीय रिह और पूर्वोत्तर खारकीव पर भी मिसाइलों से जोरदार हमला किया है, जिससे पब्लिक दहशत में आ गई है.

यूक्रेन के गवर्नर ने जानकारी देकर बताया है कि एक रूसी रॉकेट दक्षिणी यूक्रेन के क्रिवी रिग शहर की एक आवासीय इमारत में जा घुसा जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए हैं. वहीं यूक्रेन का कहना है कि लगभग 40 रूसी मिसाइलों ने सुबह के हमलों में कीव को निशाना बनाया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AFP/status/1603707615279828993

हमले में दबे हो सकते हैं लोग

खारकीव के मेयर इहोर तेरेकोव ने सोशल मीडिया ऐप ‘टेलीग्राम’ पर बताया कि शहर की बिजली गुल हो गई है. खारकीव के क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह साइनीहुबोव ने कहा कि शहर के अहम बुनियादी ढांचों को निशाना बनाकर तीन हमले किए गए हैं. लोग मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं, आपातकर्मी मौके पर मौजूद हैं. कीव के मेयर विताली क्लित्सचेस्को ने उत्तर-पूर्वी देसनियांस्की और पश्चिमी होलोसिविस्की जिले में धमाके होने की जानकारी दी है और लोगों से कहा है कि वह बम रोधी शिविरों में जाकर शरण लें.

ये भी पढ़ें: पेरू में राष्ट्रव्यापी आपातकाल की घोषणा, पेड्रो कैस्टिलो को प्रेसिडेंट पद से हटाने के बाद हुआ बवाल

Tags

Share this story