Russia-Ukraine War: रूस ने कर ली न्यूक्लियर ऑपरेशन की तैयारी पूरी, इस जगह पर होगा पहला धमाका

 
Russia-Ukraine War: रूस ने कर ली न्यूक्लियर ऑपरेशन की तैयारी पूरी, इस जगह पर होगा पहला धमाका

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन दोनों एक दूसरे से खार खाए बैठे हैं, जिसके कारण ही अब तक इस युद्ध हजारों सैनिकों की मौत हो चुकी है. वहीं अब युद्ध के मैदान से संकेत मिले हैं कि रूस ने न्यूक्लियर ऑपरेशन की तैयारी पूरी कर ली है. बेलारूस में इस्कंदर मिसाइल (Iskander Missile) और S-400 सिस्टम दोनों ही अपने-अपने काम के लिए एकदम रेडी हैं.

इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स से यह भी पता चला है कि रूस सबसे पहले बेलारूस की धरती पर परमाणु अटैक लॉन्च करने वाला है. दरअसल, नए साल में भयानक युद्ध और उससे उठने वाले महाविनाश के परमाणु बवंडर का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि देखा जाए तो बाइडन से जेलेस्की की मुलाकात होने के बाद वह नए साल में कुछ बड़ा करने को लेकर बयान भी दिया था.

WhatsApp Group Join Now

युद्ध की तैयारी करने में लगे हैं जवान

वहीं देखा जाए तो क्रेमलिन युद्ध का कंट्रोल सेंटर है और इन दिनों बेलारूस बैटल फील्ड के अभ्यास का केंद्र बना हुआ है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें बर्फ से ढकी जमीन पर, माइनस 12 डिग्री सेल्सियस के तापमान में रूस के जवान युद्ध की तैयारी करने में लगे हुए हैं.

'जरा भी खतरा हुआ तो परमाणु हमले से हिचकेंगे नहीं'

आपको बता दें कि रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में रूस की सिक्योरिटी काउंसिल के डिप्टी चेयरमैन दिमित्री मेदवेदेव ने भयामक चेतावनी दी है. उन्होंने एक न्यूज पेपर को दिए आर्टिकल में लिखा है कि आज हमारे दुश्मनों को हमला करने में हिचक हो रही है. इस हिचक की वजह है रूस की परमाणु शक्ति. अगर रूस की संप्रभुता पर खतरा हुआ तो हम परमाणु हमला करने में नहीं हिचकेंगे.

ये भी पढ़ें: सारे अंतिम संस्कार स्थल फुल, स्टोर रूम में भी लाशों के लगे हैं ढेर! अब कोल्ड स्टोरेज में रखे जा रहे शव

Tags

Share this story