पुतिन के खास आदमी ने दी चेतावनी! बताया-'किस परिस्थिति में रूस कर सकता है परमाणु हमला'

 
पुतिन के खास आदमी ने दी चेतावनी! बताया-'किस परिस्थिति में रूस कर सकता है परमाणु हमला'

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के सबसे खास आदमी ने परमाणु हमले को लेकर एक बड़ी चेतावनी दी है. रूसी सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव (Dmitry Medvedev) ने कहा कि अगर नाटों देशों ने यूक्रेन को हथियार भेजना बंद नहीं किया तो बड़ा विद्धवंस हो सकता है.

दरअसल, रूस के पूर्व राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री रह चुके दिमित्री मेदवेदेव ने पश्चिमी देशों को यह धमकी टेलिग्राम के जरिए दी है. उन्होंने इसमें लिखा है कि पारंपरिक युद्ध में (परमाणु शक्ति संपन्न देश यानि) रूस की हार से परमाणु युद्ध की शुरुआत हो सकती है इसलिए अगर पश्चिमी देशों के राजनेताओं के पास थोड़ी सी भी बुद्धि है तो उन्हें यह स्पष्ट होना चाहिए. यानि इससे साफ है कि अगर रूस इस लड़ाई में पश्चिमी देशों के कारण हारता है तो वह परमाणु हमले में जरा भी नहीं चूकेंगे.

WhatsApp Group Join Now

नाटो देश के नेताओं को खुले शब्दों में समझाया

फिर आगे मेदवेदेव ने नाटो देश के नेताओं को समझाते देते हुए कहा कि उन्हें यूक्रेन की मदद करने की अपनी नीति के जोखिमों के बारे में सोचना चाहिए. हालांकि रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने उनके इस बयान पर कहा कि परमाणु युद्ध पर मेदवेदेव की टिप्पणी मास्को के परमाणु सिद्धांत के अनुरूप थी.

आपको बता दें कि शुक्रवार को रूस को हराने के पश्चिम के प्रयासों के लिए रणनीति और समर्थन के बारे में बात करने के लिए नाटो देशों के प्रमुख राजनेता जर्मनी के रामस्टीन एयर बेस पर मिलने वाले हैं. हालांकि अभी इस युद्ध का अंत दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है.

ये भी पढ़ें: LAC पर ड्रैगन की नई चाल! सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ बड़ा खुलासा, जानें क्या है चीन का मेगा प्लान

Tags

Share this story