Russia: '10 बच्चे पैदा करो और पाओ 13 लाख रुपए', रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने किया बड़ा ऐलान

 
Russia: '10 बच्चे पैदा करो और पाओ 13 लाख रुपए', रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने किया बड़ा ऐलान

रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने जनसंख्या में कमी आने पर गहरी चिंता जताई है. साथ ही जनसंख्या को लेकर उन्होंने एक बड़ा ऐलान कर दिया है और कहा है कि '10 बच्चे पैदा करो और 13 लाख रुपए पाओ'. पुतिन से रूस की महिलाओं से आग्रह किया है कि वह दस बच्चों को जन्म दें और उन्हें जीवित रखें इसके बदले में सरकार उन्हें (13,500 पाउंड) देगी.

पुतिन द्वारा जारी किए गए इस नए प्रस्ताव के अनुसार रूस की कोई भी महिला अगर दस बच्चों को जन्म देती है और उन्हें पालती पोशती है तो उन्हें इसके बदले में ‘मदर हीरोइन’ स्कीम के तहत सम्मान भी दिया जाएगा. हालांकि इस सम्मान को पाने के लिए महिला के लिए रूसी संघ का नागरिक होना बहुत जरूरी है.

WhatsApp Group Join Now

सरकारी निर्देश के बताया गया है कि अगर कोई मां किसी आपातस्थिति या आतंकवादी हमले में अपना बच्चा खो देती है, तो भी वो इस सम्मान की हकदार मानी जाएगी. ये पुरस्कार राशि दसवें बच्चे के पहले जन्मदिन पर मां को दी जाएगी.

वर्तमान में 14.6 करोड़ है आबादी

वहीं उस दौरान यह सर्वे किया जाएगा कि बाकी नौ बच्चे भी जीवित हैं या नहीं. रूस के लोगों का मानना है कि इतने बड़े परिवार को संभालने के लिए ये रााशि बेहद कम है. आपको बता दें कि कोरोना और रूस-यूक्रेन युद्ध में भी आबादी पर काफी फर्क पड़ा है. इसलिए फिलहाल रूस की जनसंख्या गिरकर 14.6 करोड़ रह गई है.

ये भी पढ़ें: फ्लाइट उड़ाकर सो गए पायलट, यात्रियों की अटक गई सांसें! जानिए फिर कैसे हुई लैंडिंग

Tags

Share this story