Russia: पुतिन के करीबी अलेक्जेंडर दुगिन की बेटी को बम से उड़ाया, म्यूजिक प्रोग्राम से लौट रही थीं घर

 
Russia: पुतिन के करीबी अलेक्जेंडर दुगिन की बेटी को बम से उड़ाया, म्यूजिक प्रोग्राम से लौट रही थीं घर

रूस से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी मिल रही है कि रूस की राजधानी मॉस्को में एक कार ब्लास्ट हो गई है जिसमें पुतिन के बहुत ही करीबी का बेटी बैठी थी. जानकारी के मुताबिक पुतिन के करीबी अलेक्जेंडर दुगिन को मारने की फिराक में यह बम लगाया गया था लेकिन वह कार मेंं नहीं बैठे और उनकी बेटी कार में बैठ गई, जो कि म्यूजिक प्रोग्राम से घर लौट रही थीं.

दरअसल, अलेक्जेंडर दुगिन को पुतिन का दिमाग कहा जाता है इसलिए दुश्मनों का टारगेट दुगिन ही थे. वहीं अब इस हमले को लेकर डोनेस्क रीजन के कमांडर डेनिस पुशलिन ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि यूक्रेन के आतंकियों ने कार को ब्लास्ट से उड़ाया है. बता दें कि दो दिन पहले ही रूस के राष्ट्रपति ने यूक्रेन को चेतावनी दी थी.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/alexsalvinews/status/1561113834210725888

बताते चलें कि अलेक्जेंडर दुगिन का नाम क्रीमिया और यूक्रेन में रूसी सैन्य अभियानों के पीछे बताया जाता है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि जिस कार को बम से उड़ाया गया है, उसमें अलेक्जेंडर दुगिन को ही बैठना था, मगर फिर अचानक से उन्होंने बैठने से मना कर दिया.

गौर करने वाली बात है कि इस साल ही जुलाई में अलेक्जेंडर दुगिन की बेटी को ब्रिटेन की प्रतिबंध सूची में शामिल किया गया था. वहीं यूक्रेन पर हमला करने की वजह से ब्रिटेन समेत कई पश्चिमी देशों ने रूस पर बैन लगाया था.

ये भी पढ़ें: SOMALIA की राजधानी पर हुआ दिल दहलाने वाला हमला,10 लोगों की मौत,सैंकड़ों हुए घायल

Tags

Share this story