Russia-Ukraine War: रूस पर फिर बिगड़े बाइडेन! बोले-'अगर परमाणु हमला किया तो इसके होंगे गंभीर परिणाम'

 
Russia-Ukraine War: रूस पर फिर बिगड़े बाइडेन! बोले-'अगर परमाणु हमला किया तो इसके होंगे गंभीर परिणाम'

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले लंबे समय से जंग का सिलसिला चल रहा है, जिसमें अब तक लाखों लोग मारे जा चुके हैं. वहीं अब एक बार फिर से परमाणु हमले को लेकर बाइडन रूस पर बिगड़ गए हैं. बाइडन ने फिर से रूस को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर रूस ने यूक्रेन पर परमाणु हमला किया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

दरअसल, यूक्रेन के मुताबिक रूसी सेना अपने कब्जे वाले यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा प्लांट में गुप्त रूप से निर्माण कार्य कर रही है और अपनी गतिविधि से ध्यान हटाने के लिए वह यूक्रेन पर आरोप लगा रही है. वहीं मंगलवार को बाइडेन ने कहा कि 'मैं यह कहना चाहता हूं, यदि रूस सामरिक परमाणु हथियार का इस्तेमाल करता है, तो यह अत्यंत गंभीर गलती होगी'.

WhatsApp Group Join Now

'मुझे नहीं पता, लेकिन यह बड़ी भूल होगी'

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन ज्यां पियरे ने कहा कि राष्ट्रपति ने अपनी बात स्पष्ट रूप कहा कि यूक्रेन में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करना रूस की बड़ी गलती होगी और इसके गंभीर परिणाम होंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति से सवाल किया गया था कि क्या रूस डर्टी बम या परमाणु हथियार का प्रयोग करने की तैयारी कर रहा है. जिस पर बाइडेन ने कहा, मैं आपको इस बात की गारंटी नहीं देता हूं कि यह वास्तविकता को छुपाने के लिए चलाया गया कोई अभियान है या नहीं. मुझे नहीं पता, लेकिन यह बड़ी भूल होगी. .

ये भी पढ़ें: रूस के खिलाफ खड़ा हुआ ब्रिटेन! नए पीएम ऋषि सुनक जंग में देंगे यूक्रेन का साथ, जानिए क्या कहा

Tags

Share this story