Russia-Ukraine War: इंटेलिजेंस से मिला इनपुट, रूस कभी भी कर सकता है ऐसा हमला जो नहीं हुआ आजतक

 
Russia-Ukraine War: इंटेलिजेंस से मिला इनपुट, रूस कभी भी कर सकता है ऐसा हमला जो नहीं हुआ आजतक

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. वहीं अब यूक्रेन की इंटेलिजेंस को इनपुट मिला है कि रूस कभी भी उऩके शहरों पर ऐसा हमला कर सकता है जो कि आजतक नहीं हुआ है. यूक्रेन की खुफिया एजेंसी ये दावा इसलिए कर रही है क्योंकि उसने रूस के TU 95 बॉम्बर यूक्रेन में तीन जगह देखे हैं, जिसके कारण यूक्रेन में एक बार फिर से हलचल मच गई है.

वहीं इस मामले में यूक्रेनी आर्म्ड फोर्सेज के डिप्टी चीफ ओलेक्सी रोमोव (Oleksiy Hromov) का कहना है कि रूस के बॉम्बर पहली बार यूक्रेन की सीमा में दाखिल हुए हैं. यूक्रेन के तीन क्षेत्र सारातोव (Saratov),  समारा (Samara) और ओरेन्बर्ग (Orenburg) में रूस के Tu-95 बॉम्बर देखे गए हैं, जिसमें रूस के बॉम्बर देखे
गए हैं. 

WhatsApp Group Join Now

रूस ने बाइडेन के शांति प्रस्ताव को ठुकराया

इसके अलावा रोमोव (Hromov) ने बताया है कि बहुत जल्दी यूक्रेन के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर रूस सबसे विनाशक हमला हो सकता है. जबकि देखा जाए तो रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के शांति प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. इस पर रूस ने अपना जबाव देते हुए कहा है कि यूक्रेन युद्ध नहीं रोका जाएगा.

दरअसल, बाइडेन ने अपने शांति प्रस्ताव में कुछ शर्ते रखी थी जिसको लेकर पुतिन ने साफ इंकार कर दिया. अमेरिका ने प्रस्ताव रखा कि रूस के साथ शांति वार्ता हो सकती है, लेकिन इसके साथ शर्त ये रखी कि रूसी सेना को यूक्रेन से लौटना होगा, जिसको क्रेमलिन ने ठुकरा दिया.

ये भी पढ़ें: काबुल में पाकिस्तानी दूतावास पर जोरदार हमला, गोलबारी में एक सुरक्षाकर्मी घायल

Tags

Share this story