Russia Ukraine War: यूक्रेन में तबाही का मंजर, रूस लगातार कर रहा ताबड़तोड़ हमले, जानें रूस की नई रणनीति

 
Russia Ukraine War: यूक्रेन में तबाही का मंजर, रूस लगातार कर रहा ताबड़तोड़ हमले, जानें रूस की नई रणनीति

Russia Ukraine War: लगातार कई महीनों से रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे हमले काफी भयानक हो गए हैं. रूस ने दावा किया है कि उसने खारकीव पर दोबारा कब्ज़ा कर लिया है. पिछले दिनों ड्रोन से किये गए हमले काफी घातक साबित हुए थे. यूक्रेन में ऊर्जा केंद्रों पर भी रूस लगातार हमले कर रहा है जो काफी जोखिम भरा है.

कामिकेज ड्रोन से यूक्रेन पर किये गए हमले खौफनाक हैं. क्रीमिया पुल पर हमले के बाद रूस जवाबी कार्रवाई कर रहा है. रूसी सैनिकों ने कीव पर हमले तेज कर दिए हैं. घातक हमलों के लिए तेहरान के ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है. रूसी सेना ने यूक्रेन के तीसरे बिजली स्टेशन को नष्ट कर दिया है.

WhatsApp Group Join Now

Russia Ukraine War में रूस के दावे में कितनी है सच्चाई

रूसी सेना ने आक्रामक अभियान के तहत खारकीव के गोरोबिवका पर कब्जा कर लिया है.रुसी सेना ने पॉवर स्टेशन को निशाना बनाते हुए मिसाइल हमले किए जिसमें दो नागरिक मारे गए हैं. हमलों के चलते देश में विस्फोट, आग और बिजली गुल होने जैसी घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. मिसाइल दागे जाने के बाद पॉवर स्टेशन के पास गहरा काला धुंआ उठता देखा गया.

Russia Ukraine War: यूक्रेन में तबाही का मंजर, रूस लगातार कर रहा ताबड़तोड़ हमले, जानें रूस की नई रणनीति

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन पर आक्रमणकारियों के अत्याचार जारी हैं. वह अपनी ओर से नागरिकों को डराने और मारने के पूरा प्रयास कर रहे हैं. रूसी हवाई हमलों में यूक्रेन के 30 फीसदी पावर स्टेशन तबाह हो गए हैं. रूस बेहद आक्रामक हो गया है.

रूस की सेना ने दावा किया कि उसने खारकीव क्षेत्र पर दोबारा कब्जा जमा लिया है. करीब एक माह पूर्व यूक्रेनी सेना ने रूस को खारकीव जैसे बड़े शहर से खदेड़ने का दावा किया था. कीव में रूस के हवाई हमले के बाद सायरन और विस्फोटों की आवाज सुनी गई.

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में दिवाली की धूम, भगवान राम और हनुमान की ऊंची प्रतिमा देखने के लिए उमड़ी विदेशियों की भीड़

Tags

Share this story