Russia-Ukraine War: परमाणु युद्ध के लिए ये देश है सबसे दमदार, जानें भारत के पास कितना हथियार

 
Russia-Ukraine War: परमाणु युद्ध के लिए ये देश है सबसे दमदार, जानें भारत के पास कितना हथियार

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन की भीषण जंग को चलते हुए आज आठवां दिन हो गया है लेकिन इस युद्ध पर विराम होता कही से नहीं दिख रहा है. क्योंकि कई बार बातचीत का सिलसिला तय होता है लेकिन उसमें दोनों देशों के बीच कुछ समाधान नहीं हो पा रहा है. इस बीच ही रूस इस जंग में हस्ताक्षेप करने पर परमाणु हमले की धमकी भी दे चुका है.

वहीं आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कौन सा देशा ऐसा है जिसके पास सबसे ज्यादा अधिक परमाणु हथियार हैं. साथ ही यह बताएंगे कि भारत के पास क कितने परमाणु हथियार हैं और वह इस सूची में कौन से स्थान पर आता है...

इन देशों के पास हैं सबसे अधिक परमाणु

1. रूस पहला ऐसा देश है कि जिसके पास सबसे ज्यादा यानि 5,977 परमाणु हथियार हैं.

WhatsApp Group Join Now

2. दूसरे नंबर पर अमेरिका काबिज है जिसके पास 5,428 परमाणु हथियार हैं.

3. तीसरे नंबर पर चीन है जिसके पास 350 परमाणु हथियार हैं.

4. फ्रांस इस सूची में चौथे नंबर पर है जिसके पास 290 परमाणु हथियार है.

5. यूनाईटेड किंगडम के पास 225 परमाणु हथियार हैं.

6. भारत के पास परमाणु हथियारों की संख्या 165 है जबकि पाकिस्तान के पास इससे अधिक हैं.

7. इजरायल के पास 90 परमाणु हथियार हैं.

8. उत्तर कोरिया के पास सिर्फ 20 परमाणु हथियार है.

इसलिए खतरनाक होत है परमाणु हथियार

स्विट्ज़लैंड की एक संस्था ICAN के मुताबिक एक परमाणु बम एक पूरे शहर को तबाह करने की ताकत रखता है. शायद इसलिए इसे तबाही का दूसरा नाम कहा जाता है. यह बम सिर्फ एक झटके में लाखों लोगों को मौत के घाट उतार देगा. और यदि युद्ध के दौरान कोई देश 10 परमाणु बम गिरा दे, तो उसका अंजाम बेहद खौफनाक होगा,

माना जाता है अगर ऐसा होने से पृथ्वी का क्लाइमेट पूरी तरह प्रभावित हो सकता है. जिसका असर सीधा तौर से मानव जाति और कृषि पर पड़ेगा और हालात बद-से बदतर हो सकते हैं.

Anand Mahindra ने ट्वीट कर कहा- मेडिकल की पढ़ाई के लिए देश में खोल सकते हैं संस्थान

https://youtu.be/UJYigad3QTE

ये भी पढ़ें: यूक्रेनी सैनिक के घर वालों को लगा वह मर गए फिर जवान ने बनाया डांस करते हुए वीडियो

Tags

Share this story