Russia-Ukraine War: यूक्रेन खुद अपने ऊपर कर सकता है एटमी ब्लास्ट! जानिए रूसी मीडिया क्यों कर रही ये दावा

 
Russia-Ukraine War: यूक्रेन खुद अपने ऊपर कर सकता है एटमी ब्लास्ट! जानिए रूसी मीडिया क्यों कर रही ये दावा

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच ही एटली हमले को लेकर यूक्रेन के लोगों में डर पैदा हो रखा है. वहीं अब रूस मीडिया दावा कर कह रही है कि यूक्रेन अपने ऊपर खुद ही न्यूक्लियर ब्लास्ट कर सकता है, ताकि इस हमले का इल्जाम वह रूस पर आसानी से लगा सके. जबकि देखा जाए तो रूस खुद ही यूक्रेन में रातोंरात हमले कर रहा है, जिससे यूक्रनियों की नींद उड़ी हुई है.

दरअसल, रूस की मीडिया ने न्यूक्लियर हमले को लेकर ऐसा दावा किया है, जिससे सभी लोग हैरान रह गए हैं. रूसी मीडिया का कहना है कि यूक्रेन खुद पर न्यूक्लियर ब्लास्ट कर सकता है. इसको लेकर रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूक्रेन ने माइकोलेव में एटम बम रख ऱखे हैं, जिसका प्रयोग वह किसी भी समय कर सकता है. लेकिन इस दावे में यह भी कहा गया है कि यूक्रेन ऐसा इसलिए कर रहा है ताकि वह रूस पर इस हमलों का आरोप लगा सके.

WhatsApp Group Join Now

हमने कभी न्यूक्लियर हमले की नहीं कही थी बात

आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काफी पहले पुतिन ने पहले पश्चिमी देशों को चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि अगर किसी ने हस्ताक्षेप करने की कोशिश की तो वह एटली हमला करने में जरा भी चूकेंगे नहीं. हालांकि कुछ दिनों पहले रूस के विदेश मंत्री ने इस एटमी हमले को लेकर साफ कर दिया था कि रूस ने कभी न्यूक्लियर हमले की बात नहीं कही थी.

हाल ही में रूस ने यूक्रेन पर दागी थीं मिसाइलें

विदित हो यूक्रेन ने जब रूस का क्रीमिया पुल पर हमला कर तोड़ दिया था उसके बाद से रूस यूक्रेन पर कई बार हमले कर चुका है जिसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है. इतना ही नहीं अब रूस यूक्रेन के शहरों को टारगेट कर उन पर रातोंरात मिसाइल अटैक कर रहा है. साथ ही रूस बिजली संयंत्रों पर भी हमला कर चुका है जिससे पूरे दिन शहरों में अंधेरा छा गया था.

ये भी पढ़ें: यूक्रेन में तबाही का मंजर, रूस लगातार कर रहा ताबड़तोड़ हमले, जानें रूस की नई रणनीति

Tags

Share this story