Russia Ukraine War: कौन है वो खास शख्स जिसके लिए पुतिन ने रोक दी खूनी जंग? यहां पढ़ें

 
Russia Ukraine War: कौन है वो खास शख्स जिसके लिए पुतिन ने रोक दी खूनी जंग? यहां पढ़ें

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले कई महीनों से खूनी जंग चल रही है, जिसमें अब तक हजारों सैनिक और नागरिक मारे जा चुके हैं. लेकिन आज यानि शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने अगले 36 घंटों के लिए यानि दो दिनों के लिए युद्ध पर रोक लगा दी है वो भी एक खास शख्स के लिए. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कौन है जिसके लिए जंग रूक गई तो चलिए जानते हैं...

रूस की सरकारी न्यूज़ एजेंसी तास की एक रिपोर्ट के अनुसार दरअसल, व्लादिमीर पुतिन अपने ऑर्थोडॉक्स धर्म गुरु पैट्रिआर्क किरिल (Orthodox Patriarch Kirill of Moscow) को काफी मानते हैं. उनकी अपील पर ही पुतिन ने गुरुवार को यूक्रेन में ऑर्थोडॉक्स क्रिसमस पर 36 घंटे के युद्धविराम का आदेश दिया है.

WhatsApp Group Join Now

पुतिन युद्ध रोकने के लिए इसलिए कहा है, क्योंकि ऑर्थोडॉक्स क्रिश्चियन, कैथोलिक क्रिश्चियन के इतर अपना क्रिसमस हर साल 7 जनवरी को जूलियन कैलेंडर के मुताबिक मनाते हैं. गौरतलब है कि ऑर्थोडॉक्स चर्च अभी भी जूलियन कैलेंडर का उपयोग क्रिसमस दिवस मनाने के लिए करते हैं.

इस चर्च का बहुत है महत्व

आपको बता दें कि पूर्वी ऑर्थोडॉक्स चर्च को ऑर्थोडॉक्स चर्च भी कहा जाता है, जो कि देश का दूसरा सबसे बड़ा ईसाई चर्च है. कहा जाता है कि इस चर्च को खुद जीसस क्राइस्ट (Jesus Christ) ने स्थापित किया था. ऑर्थोडॉक्स चर्च को मानने वाले रूढ़िवादी प्रथाओं को बहुत मानते हैं.

ये भी पढ़ें: अब आएगी पांचवी लहर! बहुत तेजी से फैल रहा कोरोना का सबवेरिएंट XBB.1.5, WHO ने जताई चिंता

Tags

Share this story