क्या रूस यूक्रेन के आगे टेकेगा घुटने? बाइडन से मिलने के बाद जेलेस्की में आई सुपरपॉवर, कहीं ये बड़ी-बड़ी बातें

 
क्या रूस यूक्रेन के आगे टेकेगा घुटने? बाइडन से मिलने के बाद जेलेस्की में आई सुपरपॉवर, कहीं ये बड़ी-बड़ी बातें

रूस-यूक्रेन का युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने कल पहली बार अमेरिकी व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) से मुलाकात की थी. साथ ही जेलेंस्की ने बाइडन की पत्नी से भी बातचीत की. इस मुलाकात में दोनों राष्ट्रपतियों के बीच एक सार्थक संवाद हुआ जिसके बाद से जेलेस्की में जबरदस्त सुपरपॉवर आ गई है. तो चलिए आइए जानते हैं कि मुलाकात होने के बाद दोनों देशों के क्या बयान जारी किए हैं, जिसमें जेलेस्की ने क्या-क्या बड़ी बातें कही हैं...

जारी किए गए बयान के मुताबिक जेलेंस्की ने इस मुलाकात के दौरान कहा कि बातचीत से मसला सुलझाया जाना चाहिए, लेकिन अगर कोई देश युद्ध के जरिए झुकाने की कोशिश करेगा तो हम कभी सरेंडर नहीं करने वाले हैं. फिर जेलेंस्की आगे कहते हैं कि साल 2023 टर्निंग प्वॉइंट साबित होने वाला है, हम संकट का डटकर मुकाबला करेंगे.

WhatsApp Group Join Now

'हमें और जगह से मिलेगी सुरक्षा'

यहीं पर नहीं रुके जेलेंस्की फिर वह चेतावनी देते हुए कहते हैं कि संघर्ष का दांव उनके राष्ट्र के भाग्य से कहीं अधिक बड़ा था. दुनिया भर में लोकतंत्र का परीक्षण किया जा रहा है, इस लड़ाई को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, उम्मीद है कि हमें और जगह से सुरक्षा मिलेगी.

मुलाकात के दौरान अमेरिका ने जेलेंस्की को 1.8 बिलियन डॉलर का सहायता पैकेज दिया है. इस पर यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि यह यूक्रेन के लिए सुरक्षित हवाई क्षेत्र बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और यह एकमात्र तरीका होगा जिससे हम आतंकवादी देश को हमारे ऊर्जा क्षेत्र, हमारे लोगों और हमारे बुनियादी ढांचे पर हमला करने से वंचित कर पाएंगे. इसके लिए उन्होंने अमेरिकी कांग्रेस को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया.

ये भी पढ़ें: तालिबान का नया फरमान, विश्वविद्यालयों में लड़कियों के पढ़ाई करने पर लगाया प्रतिबंध

Tags

Share this story