comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeदुनियाRussia-Ukraine War: क्या जल्द 'सरेंडर' करेंगे जेलेंस्की, खत्म होगा युद्ध? जानें कौन कर रहा ये बड़ी भविष्यवाणी

Russia-Ukraine War: क्या जल्द ‘सरेंडर’ करेंगे जेलेंस्की, खत्म होगा युद्ध? जानें कौन कर रहा ये बड़ी भविष्यवाणी

Published Date:

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच के चल रहे युद्ध को अब एक साल पूरा होने जा रहा है, लेकिन अब तक इस जंग को रोकने के लिए दोनों देशों के बीच समझौता नहीं हुआ है. वहीं अब रूस की भविष्यवक्ता ने यूक्रेन के खिलाफ एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उनका कहना है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) इस जंग में सरेंडर करेंगे. साथ ही उनका यह भी दावा है कि ऐसा जल्द ही होने वाला है.

दरअसल, भविष्यवक्ता, बायोएनेरगोथेरेपिस्ट और एक जादूगर बताने वाली महिला मिरेला गैसानोवा ने रूसी अखबार Moskovskij Komsomolets को दिए इंटरव्यू में बताया है कि यूक्रेन की राजनीतिक शासन में परिवर्तन ‘बहुत जल्द’ आने वाला है. उनका कहना है कि यह बदलाव यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के ‘सरेंडर’ के माध्यम से आएगा. ‘इसके लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा’.

अब ज्यादा देर तक टिक नहीं पाएंगे जेलेंस्की

इस दौरान महिला ने आगे कहा कि ‘अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन यह समझ गए हैं कि जेलेंस्की अब ज्यादा देर तक टिक नहीं पाएंगे. उन्होंने पहले ही उनके सरेंडर को मंजूरी दे दी है.’ फिर उन्होंने आखिरी में कहा कि ‘मैं दोहराती हूं, इस साल हम युद्ध के नतीजे देखेंगे’.

आपको बता दें कि 24 फरवरी को एक साल पूरा होने जा रहा है इसलिए अब रूस यूक्रेन पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा है. जनिकोव के मुताबिक, रूस ने ऑफिशियली जानकारी देकर बताया है कि उन्होंने 3 लाख सैनिकों की टुकड़ी तैयार की हुई है, लेकि हमारे अनुमान के मुताबिक ये संख्या कहीं ज्यादा है. नया हमला करने के लिए रूस ने 5 लाख सैनिकों को तैनात किया है.

ये भी पढ़ें: इस तारीख को रूस करेगा 5 लाख सैनिकों के साथ हमला, युद्ध को पूरा होने वाला है एक साल!

Rishabh Bajpai
Rishabh Bajpaihttps://hindi.thevocalnews.com/
ऋषभ बाजपाई The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और पॉलिटिक्स में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...

PAN card: 31 मार्च से पहले कर लें ये काम वरना हो जाएगा आपका नुकसान

PAN card Aadhaar Link: आजकल  पैन कार्ड  बहुत जरूरी...