Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच के चल रहे युद्ध को अब एक साल पूरा होने जा रहा है, लेकिन अब तक इस जंग को रोकने के लिए दोनों देशों के बीच समझौता नहीं हुआ है. वहीं अब रूस की भविष्यवक्ता ने यूक्रेन के खिलाफ एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उनका कहना है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) इस जंग में सरेंडर करेंगे. साथ ही उनका यह भी दावा है कि ऐसा जल्द ही होने वाला है.
दरअसल, भविष्यवक्ता, बायोएनेरगोथेरेपिस्ट और एक जादूगर बताने वाली महिला मिरेला गैसानोवा ने रूसी अखबार Moskovskij Komsomolets को दिए इंटरव्यू में बताया है कि यूक्रेन की राजनीतिक शासन में परिवर्तन ‘बहुत जल्द’ आने वाला है. उनका कहना है कि यह बदलाव यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के ‘सरेंडर’ के माध्यम से आएगा. ‘इसके लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा’.
‘अब ज्यादा देर तक टिक नहीं पाएंगे जेलेंस्की‘
इस दौरान महिला ने आगे कहा कि ‘अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन यह समझ गए हैं कि जेलेंस्की अब ज्यादा देर तक टिक नहीं पाएंगे. उन्होंने पहले ही उनके सरेंडर को मंजूरी दे दी है.’ फिर उन्होंने आखिरी में कहा कि ‘मैं दोहराती हूं, इस साल हम युद्ध के नतीजे देखेंगे’.
आपको बता दें कि 24 फरवरी को एक साल पूरा होने जा रहा है इसलिए अब रूस यूक्रेन पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा है. जनिकोव के मुताबिक, रूस ने ऑफिशियली जानकारी देकर बताया है कि उन्होंने 3 लाख सैनिकों की टुकड़ी तैयार की हुई है, लेकि हमारे अनुमान के मुताबिक ये संख्या कहीं ज्यादा है. नया हमला करने के लिए रूस ने 5 लाख सैनिकों को तैनात किया है.
ये भी पढ़ें: इस तारीख को रूस करेगा 5 लाख सैनिकों के साथ हमला, युद्ध को पूरा होने वाला है एक साल!