रूस का बड़ा हमला! यूक्रेन के 12 शहरों में फिर दनादन दागी मिसाइलें, चारोओर छाया अंधरा! जानें अपडेट

 
रूस का बड़ा हमला! यूक्रेन के 12 शहरों में फिर दनादन दागी मिसाइलें, चारोओर छाया अंधरा! जानें अपडेट

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग दिन प्रतिदिन व्रिक्राल रूप लेती जा रही है. वहीं रूस ने यूक्रेन के कई सारे शहरों में फिर से दनादन मिसाइलें दागकर एक बड़ा हमला कर दिया है, जिसके कारण चारोओर ब्लैकऑउट यानि अंधेरा सा छा गया है. इतना ही नहीं रूस ने इस बार ऐसी मिसाइलें दागी हैं जिसमें से कुछ मिसाइलें पोलेंट में जा गिरी है जो कि एक नाटो देश है. यहां पर दो लोगों की मौत होने की जानकारी भी मिल रही है.

दरससल, रूस ने कल यानि मंगलवार को एक बार दोबारा यूक्रेन के कीव, लीव, खार्कीव, पोल्टावा, ओडेसा समेत कई शहरों पर मिसाइलें छोड़ी हैं. जानकारी के मुताबिक रूसी मिसाइलों ने आसमान से आग के गोले बरसाए जिसमें आवासीय भवनों को भी टारगेट किया गया.

12 शहरों में दागी 100 मिसाइलें

इसके अलावा कीव में घरों से भी आग की लपटें निकलती दिखीं हैं. साथ ही बिजली संयंत्रों को भारी नुकसान पहुंचा है. यूक्रेन की वायुसेना ने जानकारी देकर बताया कि देश के 12 से अधिक शहरों में करीबन 100 मिसाइलें दागी गई हैं. यूक्रेन में इस बड़े हमले में अभ तक एक व्यक्ति के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

WhatsApp Group Join Now

पोलैंड सेना की अतिरिक्त यूनिट्स तैनात

वहीं पैलेंड में मिसाइलों के गिरने केबाद वहां के प्रधानमंत्री माटुस्ज मोराविकी ने तुरंत ही एक आपात बैठक की. जिसमें कहा गया कि इस स्थिति से निपटने के लिए पोलैंड सेना की कुछ अतिरिक्त यूनिट्स को तैनात कर दिया गया है. हमारा विशेष ध्यान हवाई क्षेत्र की निगरानी पर है. 

'नाटो क्षेत्र पर हमला करने पर कार्रवाई जरूरी'

उधर, पोलैंड में मिसाइल गिरने से यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने पर बयान देते हुए कहा कि 'आतंक हमारे राज्य की सीमाओं तक सीमित नहीं है. उन्होंने कहा कि नाटो क्षेत्र पर हमला एक बहुत ही गंभीर मामला है. इस पर कार्रवाई करना जरूरी है'.

ये भी पढ़ें: इमरान के बयान से पाक की किरकिरी, कहा-‘भारत जैसी इज्जत पाकिस्तान को नहीं देता अमेरिका’

Tags

Share this story