चीन की DF-15 Missile ने किए ताइवान के रौंगटे खड़े, जानिए कितनी शक्तिशाली है ये तबाही मचा देने वाली मिसाइल

 
चीन की DF-15 Missile ने किए ताइवान के रौंगटे खड़े, जानिए कितनी शक्तिशाली है ये तबाही मचा देने वाली मिसाइल

DF-15 Missile: चीन और ताइवान के बीच काफी तनाव चल रहा है। ऐसे में दोनों देशों ने अपनी आधुनिक मिसाइलों का युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है। चीन की Dong Fen-15 Missile एक बैलेस्टिक मिसाइल है। चीन की रॉकेट फ़ोर्स में यह मिसाइल साल 1990 से तैनात है। चीन के पास ये मिसाइल करीब एक हजार से भी ज्यादा की तादाद में मौजूद है।

चीन की DF-15 Missile ने किए ताइवान के रौंगटे खड़े, जानिए कितनी शक्तिशाली है ये तबाही मचा देने वाली मिसाइल

DF-15 मिसाइल का वजन करीब 6200 किलोग्राम है। इसे लांच करने के लिए ट्रक की मदद ली जाती है। इस मिसाइल के सामने आने वाले शख्स की मौत निश्चित है, इससे बचना नामुमकिन है। ताइवान पर हमला करने के लिए ये मिसाइल सबसे बेहतरीन है। फिलहाल चीन इस खतरनाक मिसाइल का युद्धाभ्यास पिछले 2 दिन से कर रहा है। इस मिसाइल में परमाणु हथियार ले जाने तक की क्षमता है।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/301military/status/1555182622380376064?s=20&t=ZVlkHInjk0tKJIKF7k6o6Q

चीन की DF-15 Missile की मारक क्षमता देख हर कोई हैरान हो गया है। अगर चीन अपनी मिसाइल का उपयोग करेगा तो ये युद्ध काफी बड़ा रूप ले सकता है। चीन की इस मिसाइल से ताइवान काफी भयभीत नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें: भारत सरकार ने उठाया सख्त कदम, चीन के नागरिकों को नहीं मिलेगा Tourist Visa, जानें वजह

Tags

Share this story