Serbia: खौफनाक! 14 साल के छात्र ने स्कूल में बरसाईं गोलियां, आठ बच्चों समेत नौ की मौत

 
Serbia: खौफनाक! 14 साल के छात्र ने स्कूल में बरसाईं गोलियां, आठ बच्चों समेत नौ की मौत

यूरो‍पीय देश सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड एक स्कूल में 14 साल के छात्र ने बंदूक से बच्चों पर गोलियां बरसा दीं, जिससे वहां पर अफरा-तफरी मच गई. छात्र ने आठ बच्चों समेत नौ लोगों की हत्या कर दी और कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी मिली है कि सभी बच्चे एक ही क्लास के हैं. जिस छात्र ने गोलियां चलाई हैं वह सातवीं क्लास का छात्र है. वहीं फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

सर्बिया पुलिस ने बताया है कि सुबह आठ बजकर 40 मिनट के आसपास व्लादिस्लाव रिबनिकार प्राइमरी स्कूल में गोलीबारी की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर तुरंत आरोपी छात्र को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आठ बच्चों समेत नौ लोगों की मौत होने की पुष्टि की है. स्थानीय मीडिया के अनुसार छात्र ने सबसे पहले क्लास में घुसकर टीचर पर गोली चलाई. इसके बाद उसने बच्चों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी, जिसमें आठ बच्चों के गोलियां लगी और गंभीर रूप से घायल होने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

घायलों का उपचार जारी

इस दौरान जब गोलियां चलीं तो कुछ बच्चे टेबल के नीचे छिप गए, जिसकी वजह से उनकी जान बच गई, जबकि एक गार्ड को भी गोली लगी है जो टेबल के नीचे छिपा था. अभी इस हमले में कई लोगों के घायल होने की जानकारी है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज गया है. हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि आरोपी छात्र ने ऐसा क्यों और किस कारण किया.

वहीं छात्र के बारे में स्कूल मैनेजमेंट ने बताया कि हम नहीं जानते कि घटना किस वजह से हुई. आरोपी का स्कूल में ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा है, वो कुछ दिन पहले ही इस स्कूल में आया था. उसने इस घटना को अंजाम क्यों दिया, इसकी जांच हो रही है.

ये भी पढ़ें: रूस का बड़ा आरोप, कहा-‘यूक्रेन ने राष्ट्रपति पुतिन को जान से मारने की रची साजिश’

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story