comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeदुनियाPakistan में नहीं रिलीज होती हैं भारत की फिल्में! फिर भी 900 रुपए में दिखाई जा रही 'पठान', जानें कैसे

Pakistan में नहीं रिलीज होती हैं भारत की फिल्में! फिर भी 900 रुपए में दिखाई जा रही ‘पठान’, जानें कैसे

Published Date:

पाकिस्तान (Pathaan in Pakistan) में भारत की फिल्में रिलीज नहीं की जाती हैं, लेकिन फिर भी वहां पर शाहरुख खान की मूवी पठान को गैरकानूनी तरीके से थिएटर में पब्लिक को दिखाया जा रहा है, जिसके लिए टिकट के नाम पर उनसे अच्छा खासा पैसा भी वसूला जा रहा है. फेसबुक पर फायरवर्क इवेंट नाम के पेज पर फिल्म को दिखाने का विज्ञापन दिया गया है.

विज्ञापन वाले पोस्टर के मुताबिक इस पोस्टर में सिनेमा हाल का पता लिखा है. साथ ही उस पर एक फोन नंबर भी लिखा है जिस पर लोग अपनी टिकट भी फोन कर बुक करवा रहे हैं. फिल्म को इतना पसंद किया जा रहा है कि मूवी को दो थिएटर में चलाया जा रहा है. ये दो शो पांच फरवरीको चलाएं जाएंगे.

HD में नहीं दिखाई जाएगी मूवी

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म क्वालिटी बात करें तो मूवी HD में नहीं दिखाई जाएगी मगर लये काफी साफ सुथरी क्वालिटी में होगी.. इसके अलावा परदे का साइज 8 फीट लंबा और 10 फीट चौड़ा होगा, जिसे बड़ा प्रोजेक्टर कहा जा रहा है.

इसके अलावा फिल्म की टिकट की बात करें तो वह 900 रुपये (PKR) रखी गई है, जो कि भारत की कीमतों से तीन गुनी है. वहीं भारत में आप किसी भी अच्छे थिएटर में 300 रुपए में फिल्म देख सकते हैं.

क्या पाक में बैन हैं भारतीय फिल्में?

पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है इसलिए भारत के साथ उसके कभी भी सुधर नहीं सके. साल 2019 में पाकिस्तान के फिल्म एग्जिबीटर्स ने भारत की फिल्मों को वहां रिलीज़ नहीं करने का फैसला किया था. इसके बाद से वहां पर कोई भी भारतीय फिल्म थिएटर में नहीं दिखाई जाती है.

ये भी पढ़ें: मदद की आस में बैठा रहा पाकिस्तान, IMF ने इस देश को दिए 4.7 बिलियन डॉलर

Rishabh Bajpai
Rishabh Bajpaihttps://hindi.thevocalnews.com/
ऋषभ बाजपाई The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और पॉलिटिक्स में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Nothing Phone 2: 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आने वाला है नथिंग फोन 2, जानें फीचर्स

Nothing Phone 2: नथिंग जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन...

IPL 2023: किंग खान, ललित मोदी और हरभजन सिंह समेत ये आईपीएल स्टार्स क्यों हुए हैं कलंकित? जानें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरूआत अब...