{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Shooting in US: अमेरिका के प्राइमरी स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, 3 बच्चों समेत अब तक 6 की मौत

 

Shooting in US: ताबड़तोड़ फायरिंग की यह घटना अमेरिका के टेनेसी राज्य के नैशविले में एक क्रिश्चियन स्कूल के अंदर हुई है. नैशविले के एक प्राथमिक विद्यालय में एक महिला हमलावर ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. नैशविले पुलिस की तरफ से कहा गया है कि 28 साल की महिला शूटर को मार गिराया गया है. हालांकि घटना के पीछ के कारणों का खुलासा पुलिस ने अभी नहीं किया है. अधिकारियों और मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस घटना में तीन बच्चों समेत 6 की मौत हो गई है. जिस स्कूल में यह घटना हुई है वो एक प्री स्कूल था. इसमें पढ़ने वाले सभी बच्चे 12 साल से कम उम्र के थे.

घटना को अंजाम 28 वर्षीय युवती ने दिया है. पुलिस ने हमलावर को मुठभेड़ में मार गिराया है. बताया जा रहा है कि फायरिंग के बाद बच्चों की डेड बॉडी को स्थानीय वेंडरबिल्ट के मोनरो कैरेल जूनियर चिल्ड्रेन हॉस्पिटल भेजा गया.

Shooting in US से मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक जिस स्कूल में फायरिंग की घटना हुई है, उसमें कुल 200 बच्चे पढ़ते हैं. पुलिस के मुताबिक हमलावर लड़की ने साइड के दरवाजे से बिल्डिंग में प्रवेश किया था. वारदात को अंजाम देने के बाद स्कूल की दूसरी मंजिल में पहुंच गई थी. यहां पर ही पुलिस के साथ मुठभेड़ में वह मारी गई.

अधिकारियों ने बताया कि सुबह लगभग 10:00 बजे के आसपास पहली इमरजेंसी कॉल आई थी. 15 मिनट के भीतर अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और सुरक्षा बलों ने शूटर को मार गिराया. अधिकारी ने कहा कि घटना के पीछे महिला का क्या उद्देश्य था इसकी जांच की जा रही है. गौरतलब है कि अमेरिका में लगातार शूट आउट की घटनाएं हो रही है. रविवार को कैलिफोर्निया राज्य में स्थित एक गुरुद्वारे में दो लोगों को गोली मार दी गई थी.

इसे भी पढ़ें: Kabul Explosion: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय के पास जोरदार विस्फोट, 6 लोगों की दर्दनाक मौत