साउथ सूडान के राष्ट्रपति ने खड़े-खड़े ही पेंट में कर ली पेशाब, वीडियो वायरल होने पर छह पत्रकार गिरफ्तार

 
साउथ सूडान के राष्ट्रपति ने खड़े-खड़े ही पेंट में कर ली पेशाब, वीडियो वायरल होने पर छह पत्रकार गिरफ्तार

साउथ सूडान (South Sudan) के राष्ट्रपति सलवा कीर मयार्दित (Salva Kiir Mayardit) ने एक समारोह के दौरान खड़े-खड़े ही पेंट पेशाब कर ली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा तो सुरक्षाबलों ने छह पत्रकारों को गिरफ्तार किया. उन पर आरोप है कि उन्होंने ने ही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वहीं जब यह वीडियो वायरल होने लगा लोगों ने जमकर कमेंटबाजी कर की.

दरअसल, मुख्तार वफाई नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. जिसमें आप देख सकते हैं कि राष्ट्रपति सलवा एक समारोह में रोड कमिश्निंग के दौरान खड़े होते हैं तभी पहले उनकी पेंट पहले गीली होती है फिर जब पेशाब पेंट से बाहर आती है तो आसपास वाले लोग उन्हें देखने लगते हैं. साथ ही वह खुद भी नीचे की तरफ देखते रह जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Mukhtarwafayee/status/1611632581597880320

वीडियो शेयर करने वाले शख्स ने “एक आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान सूडान के राष्ट्रपति के पेशाब करने का वीडियो प्रकाशित करने के लिए इस देश के सुरक्षा बलों ने छह पत्रकारों को गिरफ्तार किया.” इसके अलावा और भी लोगों ने मजेदार कमेंट किए हैं. आपको बता दें कि 2011 में सूडान से अलग होने के बाद साउथ सूडान बना था और तब से दुनिया का सबसे युवा देश तब से संकट से संकट की ओर बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें: तालिबान को पनाह देना पाकिस्तान को पड़ रहा भारी! जानें क्या होगा अंजाम

Tags

Share this story