Spain: भारतीय महिला उद्यमी ने लूटपाट के आरोप में स्पेन के हिल्टन होटल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है लेकिन उनका आरोप है कि केस दर्ज होने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है. पीड़ित महिला का आरोप है कि वह स्पेन के इस होटल में ठहरी थी तभी उनके साथ कुछ अज्ञात लुटेरों ने कमरे में आकर लूटपाट और मारपीट की. बदमाश उनका वीजा समेत अन्य जरूरी कागजात भी ले गए हैं. वहीं अब महिला ने विदेश मंत्रालय और पीएमओ को पत्र लिखाकर न्याय और मुआवजा दिलाने की मांग की है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश की रहने वालीं जसमीत कौर एक भारतीय व्यवसायी महिला हैं, जो कि वर्तमान में कृष्णा बीड्स इंडस्ट्रीज की सीईओ और फैशन पेजेंट मिस टीन इंडिया की निदेशक हैं. 27 जनवरी को वह स्पेन की राजधानी मैड्रिड स्थित हिल्टन होटल में रुकी थी. महिला का आरोप है कि तभी वहां पर कुछ लुटेरे आए उन्होंने मुझे मारा, मुझे नीचे धकेला और मेरा बैग होटल के लॉबी क्षेत्र के अंदर ले गए.
भारतीय दूतावास ने की मदद
फिर महिला ने आगे कहा कि लुटेरे मेरा मेरा पासपोर्ट सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए. पीड़ित महिला ने आगे बाताय कि स्पेन में भारतीय दूतावास ने शिकायत में मेरी मदद की. मेरे पास पैसे खत्म हो गए थे. मुझे नहीं पता था कि मुझे क्या करना है. मैड्रिड में निकटतम पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज करने के बावजूद, कोई कार्रवाई नहीं हुई दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मैंने स्पेन में एक वकील से संपर्क किया है. वह मुकदमे में मेरी मदद कर रहे हैं.
विदेश मंत्रालय और पीएमओ को लिखा पत्र
वहीं महिला जसमीत ने स्पेन में मानसिक आघात, पीड़ा और अपमान के बारे में विदेश मंत्रालय और पीएमओ को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि ‘मैं यूएन महासचिव और भारत में संयुक्त राष्ट्र के अन्य शीर्ष दूतों सहित संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों को भी पत्र लिखूंगी’.
ये भी पढ़ें: नहीं सुधर रहा पाकिस्तान! वाघा बॉर्डर पर 190 हिंदुओं को भारत आने से रोका, जानें कारण