comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeदुनियाSpy Balloon: अमेरिका का बड़ा दावा- बैलून भेजकर चीन कर रहा जासूसी! जानें चौका देने वाला खुलासा

Spy Balloon: अमेरिका का बड़ा दावा- बैलून भेजकर चीन कर रहा जासूसी! जानें चौका देने वाला खुलासा

Published Date:

Spy Balloon: अमेरिका ने बताया कि चीन का ये जासूसी गुब्बारा कम्युनिकेशन सिग्नल्स को इकट्ठा करने में सक्षम था. चीन ने करीब 40 देशों में ऐसे गुब्बारे छोड़े थे. अमेरिका के आसमान में उड़ रहे जासूसी गुब्बारे को फाइटर जेट की मदद से 5 फरवरी को मार गिराया गया था. इसके बाद बुधवार को इसका मलबा अटलांटिक महासागर से अमेरिकी नेवी को मिला था. अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसी ने दावा किया कि स्पाई बैलून के जरिए चीन दुनियाभर के देशों की मिलिट्री साइट्स पर नजर रख रहा है. पिछले कई साल से चीन ऐसा कर रहा है. चीन ने स्पाई बैलून भेजकर भारत की जासूसी भी की है. इसके अलावा वह जापान, ताइवान और फिलिपींस के एयरस्पेस में भी घुसपैठ कर चुका है.

दावा किया जा रहा है कि जिस गुब्बारे के निशाना बनाया गया, वह चीन की सेना द्वारा बनाया गया था और इसे सर्विलांस के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. गुब्बारे में कई एंटीना भी थे. पिछले कई सालों में चीन के जासूसी बैलून लैटिन अमेरिका, साउथ अमेरिका, साउथ ईस्ट एशिया, ईस्ट एशिया और यूरोप में भी देखे गए हैं.

Spy Balloon से चीन कर रहा जासूसी!

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि इस गतिविधि का पूरा कंट्रोल पीएलए के हाथों में है. इस तरह की गतिविधियां अक्सर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के निर्देश पर की जाती हैं. अमेरिका चीन की व्यापक निगरानी गतिविधियों को उजागर करना जारी रखेगा, जो उसकी सुरक्षा और उसके सहयोगियों के लिए खतरा पैदा करते हैं.

spy balloon
spy balloon

चीन ने स्वीकार किया है कि गुब्बारा उसका था लेकिन इस बात से इनकार किया कि यह निगरानी कर रहा था. चीन का कहना है कि यह मौसम अनुसंधान के लिए था और यह अपने रास्ते से भटक गया था. बीजिंग ने आरोप लगाया है कि अमेरिका ने उसके गुब्बारे को मार गिराकर अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया है.

इसे भी पढ़ें: Russia: रूस ने ब्रिटेन को दे डाली खुली धमकी, कहा-‘अगर यूक्रेन को हथियार व फाइटर जेट दिए तो…’

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Akshara Singh की कातिल जवानी पर Pawan Singh का आया दिल, दोनों ने किया गजब का रोमांटिक डांस

पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों...

Business Idea: शुरू करें हाई डिमांड वाला ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई

Business Idea: अगर नौकरी करते-करते थक गए हैं और...

Noida: पूर्व IAS अधिकारी के घर हुई चोरी का 24 घंटे में खुलासा! 15 लाख की ज्वेलरी संग नौकर गिरफ्तार

Noida: नोएडा के सेक्टर-128 स्थित विस्टाउन हाउसिंग सोसायटी में...