Spy Balloon: अमेरिका के बाद लैटिन अमेरिका में जासूसी गुब्बारा दिखा है. पहले अमेरिका राज्य मोंटाना के आसमान पर चीनी जासूसी गुब्बारे दिखाई पड़े थे. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन की ओर से खुलासा किया गया था कि चीन का एक जासूसी गुब्बारा (स्पाई बैलून) कनाडा के बाद अमेरिका के आसमान में उड़ान भर रहा है. इसके बाद अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अगले हफ्ते के लिए तय अपनी चीन यात्रा को टालने का फैसला किया.
गौरतलब है कि है कि चीन इन गुब्बारों के जरिए अमेरिका और उसके आस-पास के क्षेत्र से अहम जानकारियां जुटाने की कोशिश कर रहा है. ब्लिंकन की तरह से यह कदम अमेरिकी राज्य मोंटाना के आसमान पर चीनी जासूसी गुब्बारे के दिखने के बाद आया है. इसे लेकर आनन-फानन में अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने चीन को नोटिस जारी किया है.
Spy Balloon मिलने से मचा हड़कंप
इसके बारे में पहला खुलासा तब हुआ, जब यह अमेरिकी वायुसेना के एक अहम बेस वाले राज्य मोंटाना के ऊपर पहुंच गया. बुधवार को अमेरिका के पश्चिमी राज्य मोंटाना में इस गुब्बारे को उड़ता पाया गया था. इसके चलते इस इलाक़े में विमानों की उड़ान रोकनी पड़ी थी.

अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक़, ये ग़ुब्बारा मोंटाना में दिखने से पहले अलास्का के अल्यूशन आईलैंड और कनाडा से होकर गुज़रा था. अमेरिका रक्षा अधिकारियों का कहना था, “हमें पूरा भरोसा है कि काफ़ी ऊंचाई पर उड़ने वाला ये स्पाई बलून चीन का ही है. ये बलून हाल ही में मोंटाना के पास देखा गया.”
इसे भी पढ़ें: Russia Ukraine War: इस तारीख को रूस करेगा 5 लाख सैनिकों के साथ हमला, युद्ध को पूरा होने वाला है एक साल!