तालीबान ने उड़ाई पाकिस्तान की खिल्ली, कहां-'अगर पाक अपने आप को खुद मुझे सौंप दे तो भी मैं...'

 
तालीबान ने उड़ाई पाकिस्तान की खिल्ली, कहां-'अगर पाक अपने आप को खुद मुझे सौंप दे तो भी मैं...'

पड़ोसी देश पाकिस्तान का करीबी कहा जाने वाला तालिबान इस समय उसकी जमकर खिल्ली उड़ा रहा है, क्योंकि पिछले कुछ सालों से पाक की आर्थित स्थिति बहुत कमजोर है जिसके कारण इस समय उस पर काफी कर्ज है. इस बात को लेकर ही तालिबानी कमांडर ने पाकिस्तान का मजाक उड़ाते हुए कहा कि अगर पाक अपने आप को खुद मुझे दे दे तो भी नहीं लूंगा क्योंकि उसका कर्जा कौन उतारेगा'.

दरअसल, इस समय तालिबानी कमांडर जनरल मोबिन खान एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पाकिस्तान के हालातों का जमकर मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि देखा जाए तो पाकिस्तान और तालीबान दोनों ही एक दूसरे के काफी करीबी माने जात रहे हैं लेकिन पिछले कुछ समय दोनों के रिश्तों में खटास आ गई है जो कि इस बयान से साफ झलक रही है.

WhatsApp Group Join Now

8 बिलियन डॉलर तक नीचे गिरा विदेशी मुद्रा भंडारण

पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडारण साल 2021 अगस्त में 20 बिलियन अमरीकी डालर से गिरकर में 8 बिलियन अमरीकी डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर तक आ गया है. इस गिरावट के बाद पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय भुगतान करने में असहज होता जा रहा है. पाकिस्तान मीडिया की मानें तो पहले चार महीनों में पाकिस्तान का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 52 फीसदी तक नीचे चला गया है.

बता दें कि पाकिस्तान की इस समय दशा बद से भी बदतर चल रही है क्योंकि वहां की आर्थित स्थित तो खराब है. साथ ही वहां पर दैनिक सामान पर भी बहुत महंगाई फटी पड़ी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां पर आटा 150 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. साथ ही वहां पर पेट्रोल के दाम भी आसमान हुए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ब्रिटेन में नए साल से बदलेगी करंसी, सिक्के पर बनी होगी 74-साल के ‘किंग्स चार्ल्स’ की फोटो

Tags

Share this story